Rahul Gandhi Bungalow: मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है- बंगला खाली कर बोले राहुल गांधी, अब सोनिया के घर रहेंगे कांग्रेस नेता

राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी घर
Rahul Gandhi Bungalow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सांसद राहुल गांधी अब बेघर हो चुके हैं। सांसदी जाने के बाद उन्हें अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा है, जिसके बाद वो अपनी मां सोनिया गांधी के घर पहुंचे हैं। फिलहाल वो यहीं पर रहने वाले हैं। राहुल गांधी के पास अपना कोई घर नहीं है, सोनिया गांधी के घर से निकलने के बाद पिछले 19 साल से राहुल इसी घर में रह रहे थे।
क्यों खाली किया बंगला
राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मोदी सरनेम मानहानि मामले में दोषी पाते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। जिसके अगले ही दिन उनकी सांसद की सदस्यता रद्द हो गई और उसके बाद उन्हें बंगला खाली कर देने के लिए कह दिया गया। राहुल ने तभी कहा था कि वो घर खाली कर देंगे।
कब से थे इस घर में राहुल
राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव जीते थे। तभी उन्हें 12 तुगलक लेन स्थित यह बंगला मिला था। तब से वो यहीं रह रहे थे। जिसे आज उन्होंने खाली कर दिया है।
राहुल के पास अपना घर नहीं
कुछ दिनों पहले ही राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास एक भी घर नहीं है। इसके कुछ जब छोटे थे तो इंदिरा गांधी के बंगले में रहे, बड़े हुए तो राजीव गांधी के, फिर सोनिया गांधी के घर में रहे। बाद में जब सांसद बने तो उन्हें भी सरकारी आवास मिल गया।
'सच बोलने की कीमत'
बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सच बोलने की कीमत चुकाई है। राहुल गांधी ने कहा- "मैंने सच बोलने की कीमत चुकाई है। मैं सच के लिए हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। यह घर मुझे हिंदुस्तान की जनता ने दिया था। मैं उनका धन्यवाद करता हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

Sonia Gandhi News: सोनिया गांधी को राऊज एवेन्यू कोर्ट से इस मामले में मिली बड़ी राहत

दिल्ली से काठमांडू जा रहे विमान में लगी आग, पायलट ने सूझबूझ से लिया काम; वापस लौटी फ्लाइट

17 सितंबर को हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, जानिए क्या है बीजेपी का प्लान

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रपति संदर्भ पर फैसला सुरक्षित रखा, क्या राज्यपाल और राष्ट्रपति के लिए बिलों पर समय सीमा तय की जानी चाहिए?

कुवैत से भारत लाया गया फरार अपराधी मुन्नावर खान, इंटरपोल की मदद से मिली बड़ी सफलता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited