देश

DGCA ने विभिन्न उल्लंघनों के लिए Air India को कारण बताओ नोटिस किये जारी

हाल के दिनों में, एअर इंडिया कुछ उल्लंघनों के लिए नियामकीय जांच के घेरे में रही है। इस बीच, 12 जून को लंदन के गैटविक जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787-8 विमान अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद एक इमारत से टकरा गया। इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हो गई थी।

FollowGoogleNewsIcon

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने एअर इंडिया (Air India) को चालक दल के सदस्यों के आराम और ड्यूटी मानदंडों, प्रशिक्षण नियमों और परिचालन प्रक्रियाओं से संबंधित विभिन्न उल्लंघनों के लिए चार कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।एयरलाइन द्वारा नियामक के समक्ष कुछ स्वैच्छिक खुलासे करने के एक महीने बाद ये नोटिस जारी किये गये हैं।

एयर इंडिया विमान (फोटो:PTI)

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन द्वारा 20 और 21 जून को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के समक्ष किए गए स्वैच्छिक खुलासे के आधार पर 23 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

End Of Feed