• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
देश

ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को किया तलब

Illegal Betting App Case: ईडी ने पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अदाकार उर्वशी रौतेला को कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए तलब किया। मिमी चक्रवर्ती को सोमवार सुबह, जबकि उवर्शी को मंगलवार को एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

Follow
GoogleNewsIcon

Illegal Betting App Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रविवार को पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और अदाकार उर्वशी रौतेला को कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए तलब किया।

Urvashi Rautela & Mimi chakraborty
Photo : Twitter

अदाकार उर्वशी रौतेला (बाएं) और पूर्व सांसद मिमी चक्रवती (दाएं) (फोटो साभार: @UrvashiRautela & @mimichakraborty)

अदाकाराओं को कब होना है पेश?

समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ईडी ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xbet मामले में मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को, जबकि उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को तलब किया है। दोनों अदाकाराओं को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है।

यह मामला शिखर धवन और सुरेश रैना से केंद्रीय एजेंसी द्वारा पूछताछ करने के कुछ दिनों बाद सामने आया। ऐसे में मिमी चक्रवर्ती को सोमवार सुबह ईडी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, जबकि उवर्शी को मंगलवार को पेश होने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान एजेंसी धनशोधन मामले के तहत दोनों के बयान दर्ज कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed