देश

'TMC जाएगी तभी असली बदलाव आएगा...', ममता दीदी पर बरसे PM मोदी, बोले- बंगाल में चाहिए सच्चा परिवर्तन

PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी सरकार रहेगी तब तक बंगाल का विकास अवरुद्ध रहेगा, रुका रहेगा।
PM Modi in Kolkata

पीएम मोदी ने बंगाल में एक रैली को किया संबोधित (फोटो साभार: @BJP4India)

PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी सरकार रहेगी तब तक बंगाल का विकास अवरुद्ध रहेगा, रुका रहेगा। टीएमसी जाएगी तभी असली बदलाव आएगा।

PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं, जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। कोलकाता नए रंग में, नई रौनक के साथ सज रहा है। आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है। यहां से कुछ ही दूरी पर मुझे कोलकाता मेट्रो और हाइवे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है। इसलिए जब तक पश्चिम बंगाल का सामर्थ्य नहीं बढ़ेगा, तब तक विकसित भारत की यात्रा सफल नहीं हो पाएगी, क्योंकि भाजपा मानती है और भाजपा की श्रद्धा है- जब बंगाल का उदय होगा, तभी विकसित भारत बनेगा।

TMC पर बरसे PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बीते 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए लगातार हर प्रकार की मदद दी है। बंगाल में नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए जितना पैसा कांग्रेस की यूपीए सरकार ने अपने 10 साल में दिया था। उससे 3 गुना से ज्यादा पैसा हमारी भारत सरकार ने बंगाल को दिया है। रेलवे के लिए भी बंगाल का बजट पहले की तुलना में तीन गुना बढ़ाया गया है।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि बंगाल के विकास के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अधिकांश केंद्रीय धन लूट लिया जाता है और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर खर्च कर दिया जाता है। इसलिए गरीब कल्याण की अनेक योजनाओं में बंगाल देश के दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है।

कोलकाता की सड़कों पर उमड़ी भीड़

पीएम मोदी का काफिला कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित दमदम इलाके से गुजरा तो लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। हजारों लोग सड़कों के किनारे खड़े होकर प्रधानमंत्री के स्वागत में नारे लगाते हुए नजर आए। जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से लेकर उनके कार्यक्रम और जनसभा स्थल दमदम स्थित सेंट्रल जेल मैदान तक, पूरे रास्ते का जीवंत दृश्य एक रोड शो के सभी संकेत दे रहा था। हालांकि, यह प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited