देश

भारत-पाक मैच कोई मुद्दा नहीं, विपक्ष को फसल को नुकसान जैसे अहम मुद्दे उठाने चाहिए, अजित पवार की नसीहत

अजित पवार ने कहा कि आज कई अहम विषय हैं जैसे भारी वर्षा, फसल का नुकसान और यातायात जाम लेकिन विपक्ष के सदस्य भारत-पाकिस्तान मैच जैसे गैरजरूरी मुद्दों पर बोलते हैं। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वोट चोरी के आरोपों में कोई दम नहीं है।
Ajit pawar

अजित पवार की विपक्ष को नसीहत (PTI)

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि विपक्ष को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच जैसे गैरजरूरी मुद्दों पर बोलने के बजाय भारी बारिश से हुई फसल क्षति और यातायात जाम जैसे अहम मुद्दे उठाने चाहिए। वह शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत की उस आलोचना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें राउत ने पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में एशिया कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ खेलने की केंद्र सरकार की अनुमति पर सवाल उठाया था।

अजित पवार ने कहा, कुछ लोगों का मानना है कि भारत को पाकिस्तान जैसे प्रतिद्वंद्वी से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए, क्योंकि वह हमारे देश में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार है। वहीं, एक वर्ग ऐसे मैच को उत्साह से देखता है। जहां तक विपक्ष का सवाल है, उसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा, आज कई अहम विषय हैं जैसे भारी वर्षा, फसल का नुकसान और यातायात जाम लेकिन विपक्ष के सदस्य भारत-पाकिस्तान मैच जैसे गैरजरूरी मुद्दों पर बोलते हैं। उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वोट चोरी के आरोपों में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष फर्जी विमर्श गढ़ने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसमें सफल नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited