देश

खराब मौसम के कारण इंडिगो की उड़ान भेजी गई अगरतला, विमान में सवार थे असम सीएम हिमंत विश्व शर्मा

अगरतला स्थित महाराजा वीर विक्रम हवाई अड्डे के निदेशक के.सी. मीणा ने बताया कि गुवाहाटी में मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद विमान ने गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी।
INDIGO FLIGHT

इंडिगो के इस विमान में सवार थे असम सीएम हिमंत विश्व शर्मा (फाइल फोटो:PTI)

गुवाहाटी आ रही इंडिगो की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा भी सवार थे।अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम एहतियात के तौर पर उड़ान को अगरतला भेजा गया था।उन्होंने कहा, 'डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी हवाई अड्डे से रवाना हुई इंडिगो की उड़ान भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण गुवाहाटी में नहीं उतर सकी, और एहतियात के तौर पर उसे अगरतला भेज दिया गया। बाद में उड़ान गुवाहाटी के लिए रवाना हो गई।'

अगरतला हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि गुवाहाटी स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि विमान में शर्मा भी सवार थे।मीणा ने कहा, 'मौसम की स्थिति के कारण विमान का मार्ग परिवर्तित किया गया था और कोई तकनीकी समस्या नहीं आई।'जैसे ही विमान अगरतला हवाई अड्डे पर उतरा, त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी असम के मुख्यमंत्री से मिलने वहां पहुंचे।

बाद में, 'फेसबुक' पर एक पोस्ट में चौधरी ने कहा, 'गुवाहाटी में खराब मौसम के कारण असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा जी की उड़ान को अगरतला हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारने की सूचना मिलने के बाद मैं हवाई अड्डे पहुंचा और दादा (बड़े भाई) से मिला।' मीणा ने बताया कि गुवाहाटी में मौसम की स्थिति में सुधार के बाद सामान्य विमान परिचालन फिर से शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें- बीच हवा में अब इस विमान में आई तकनीकी खामी, गुवाहाटी एयरपोर्ट पर लौटा विमान

उन्होंने कहा, 'रविवार को मार्ग परिवर्तन के बाद कुल पांच उड़ानें एमबीबी हवाई अड्डे पर उतरीं और ये सभी अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गईं।' भारत मौसम विज्ञान विभाग के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय केंद्र ने 24 अगस्त को दोपहर ढाई बजे से रात साढ़े आठ बजे के बीच भारी बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी का अनुमान जताया था, जिसके बाद विमानन कंपनियों ने संभावित व्यवधानों के बारे में परामर्श जारी किया था।

गुवाहाटी स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में दोहराया गया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और अगरतला में संक्षिप्त ठहराव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं मिली। अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में मौसम की अनिश्चितता बनी हुई है और अधिकारी यात्रियों को यात्रा से पहले उड़ानों के बारे में ताज़ा जानकारी लेने की सलाह दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited