क्या शादी करने वाले हैं राहुल गांधी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद ही खोल दिया राज

लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी (फोटो साभार: @INCIndia)
Bihar Elections 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' निकाल रहे हैं और रविवार को यह यात्रा अररिया पहुंची, जहां पर राहुल गांधी ने राजद नेता तेजस्वी यादव संग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान मंच पर कुछ ऐसा हुआ कि तमाम लोग ठहाके लगाने लगे। दरअसल, लंबे समय से लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या राहुल गांधी शादी करने वाले हैं? और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसको लेकर खुद एक तगड़ा संकेत दिया है।
राहुल गांधी ने क्या कुछ कहा?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से सवाल देते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शादी करने की सलाह दी। राजद नेता ने सलाह देते हुए कहा कि चिराग पासवान हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए। इस बीच, राहुल गांधी ने अपनी शादी को लेकर बड़ा संकेत दिया। तेजस्वी यादव के बात खत्म करते हुए राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा कि यह सलाह उन पर भी लागू होती है।
यह भी पढ़ें: '...जनता के सामने आ गई EC की असलियत', तेजस्वी यादव ने PM मोदी पर भी साधा निशाना; कही यह बड़ी बात
राहुल गांधी ने जैसे ही यह बात कही, तुरंत ही तेजस्वी यादव ने मजाकिया हलजे में अपने पिता का जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि पापा (लालू प्रसाद यादव) तो कब से कह रहे हैं कि आप शादी कर लीजिए। इस पर राहुल गांधी ने ठहाके लगाते हुए कहा कि चल रही है इसके (तेजस्वी यादव) पापा के साथ मेरी बात...
यह भी पढ़ें:तेजस्वी यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! PM मोदी के खिलाफ पोस्ट को लेकर गढ़चिरौली में FIR दर्ज
वोटर अधिकार यात्रा
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने कथित वोट चोरी के खिलाफ 17 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की, जो एक सितंबर को समाप्त होगी। 16 दिनों की इस यात्रा में 20 जिलों में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited