'बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाएं बनती जा रहीं दिल्ली की पहचान', आतिशी ने जल संकट का किया दावा; CM से मांगा समय

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (फोटो साभार: @AtishiAAP)
Delhi Water Crisis: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट का दावा करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा और इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तत्काल समय देने की मांग की। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने पत्र में दावा किया है कि दिल्लीवासी, विशेषकर महिलाएं और बच्चे, संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि वे पानी के टैंकरों के सामने लाइन में खड़े हो रहे हैं और आपूर्ति बाधित होने के कारण बोतलबंद पानी खरीद रहे हैं।
पत्र में क्या कुछ कहा गया?
आतिशी ने पत्र में लिखा है, ‘‘बाल्टी लेकर कतारों में खड़ी महिलाओं और बर्तन लेकर इंतजार करते बच्चों के दृश्य दिल्ली की नयी पहचान बनते जा रहे हैं।’’ उन्होंने सवाल किया कि क्या भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शहर के लोगों से यही वादा किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा नीत दिल्ली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 24 घंटे तक जलापूर्ति बाधित की जा रही है, जबकि प्रशासन चुप है।
यह भी पढ़ें: 'मॉस्को हमारा करीबी और परखा हुआ दोस्त', सर्वदलीय शिष्टमंडल का रूस और जापान दौरा संपन्न; PAK की खोली नापाक पोल
उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र के साथ उपराज्यपाल, दिल्ली नगर निगम और मुख्यमंत्री भाजपा की ‘चार इंजन’ वाली सरकार होने के बावजूद, दिल्ली के नागरिक अभी भी पीने के पानी जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’ उन्होंने गुप्ता से लोकतांत्रिक मानदंडों का सम्मान करने और आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को उनसे मिलने और दिल्ली के निवासियों की चिंताओं को उनके समक्ष रखने के लिए समय देने का आग्रह किया।
भाजपा ने आरोपों को किया खारिज
भाजपा ने हालांकि बाद में आरोपों को खारिज करते हुए इन्हें ‘‘मनगढ़ंत झूठ’’ करार दिया। सत्तारूढ़ पार्टी ने वर्तमान स्थिति के लिए पिछली आप सरकार की विफलताओं को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि शहर में कोई बड़ा जल संकट नहीं है। उन्होंने किसी भी गंभीर व्यवधान से बचने के लिए वर्तमान सरकार की ग्रीष्मकालीन कार्य योजना को श्रेय दिया।
यह भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक संपन्न, सभी ने ऑपरेशन सिंदूर को सराहा; PM मोदी बोले- टीम इंडिया की तरह करें काम; जानें बड़ी बातें
सचदेवा ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘आम आदमी पार्टी के नेताओं के पास एक ही राजनीतिक विमर्श है, हर दिन एक झूठ और इसी विमर्श के तहत आतिशी ने दिल्ली में गंभीर जल संकट के बारे में झूठ गढ़ा है।’’ सचदेवा ने स्पष्ट किया, ‘‘हम यह दावा नहीं कर रहे हैं कि पानी की कमी नहीं है, लेकिन जल संकट नहीं है।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited