देश

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर NDA की बड़ी रणनीति, बिहार के सभी 9 डिवीजन में रैली करेंगे PM मोदी

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की आगामी तीन रैलियां कोसी क्षेत्र, गया और बेगूसराय में होंगी जबकि बाकी तीन रैलियों के लिए जगहें बाद में तय की जाएंगी। जुलाई महीने से बिहार के हर जिले में एनडीए की ताबड़तोड़ रैलियां होंगी। खासकर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक दो महीनों में बिहार की सभी विधानसभा सीटों में एनडीए की सभाएं और रैलियां होंगी।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi rallies in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) बड़े चुनावी अभियान की तैयारी कर रहा है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां भी शामिल हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनावी हवा अपने पक्ष में करने के लिए एनडीए राज्य के सभी 9 डिवीजन में पीएम मोदी की रैलियां कराएगा। अभी तक पीएम मोदी की तीन रैली मधुबनी, बिक्रमगंज और सिवान में हो चुकी है। इसके अलावा चुनाव की घोषणा से पहले पीएम मोदी छह और रैलियां करेंगे।

आने वाले दिनों में बिहार में पीएम मोदी की कई बड़ी रैलियां होंगी।

कोसी, गया और बेगूसराय में होंगी PM की रैलियां

सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की आगामी तीन रैलियां कोसी क्षेत्र, गया और बेगूसराय में होंगी जबकि बाकी तीन रैलियों के लिए जगहें बाद में तय की जाएंगी। जुलाई महीने से बिहार के हर जिले में एनडीए की ताबड़तोड़ रैलियां होंगी। खासकर 15 जुलाई से 15 सितंबर तक दो महीनों में बिहार की सभी विधानसभा सीटों में एनडीए की सभाएं और रैलियां होंगी। इन सभाओं और रैलियों को एनडीए के सभी राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता संबोधित करेंगे। इससे पहले सभी जिलों और ब्लॉक स्तर में एनडीए की बैठकें हो चुकी हैं।

जहां एनडीए कमजोर वहां होगा पीएम का दौरा

पीएम का दौरा उन इलाकों में कराने पर जोर ज्यादा होगा, जहां एनडीए और भाजपा कमजोर हैं। बीते शुक्रवार को सिवान का कार्यक्रम इसी लिहाज से महत्वपूर्ण था क्योंकि यहां की आठ में से छह विधानसभा सीटें महागठबंधन के पास हैं। अपने तीसरे कार्यकाल में जून 2024 के बाद से पीएम मोदी बिहार के छह दौरे कर चुके हैं जबकि 2014 में सत्ता संभालने के बाद से पीएम मोदी बिहार के 52 दौरे कर चुके हैं। बिहार चुनाव एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेगा लेकिन महागठबंधन में सीएम का चेहरा तेजस्वी ही होंगे, इस पर कांग्रेस खुलकर नहीं बोल रही है।

End Of Feed