'मां का दर्जा सबसे ऊपर, अपमान बर्दाश्त नहीं...', PM मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर बाबा बागेश्वर का कांग्रेस को जवाब

पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी को लेकर बाबा बागेश्वर ने जताई चिंता।(फोटो सोर्स: PTI)
PM Modi Mother Abuse Row: बाबा बागेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि मां का दर्जा सबसे ऊपर होता है और किसी की भी मां पर टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति और संस्कारों के खिलाफ है। बाबा ने कहा, "मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं और हम सबके पीएम हैं। इस तरह की भाषा अस्वीकार्य है।”
भारी बारिश से रद्द हुआ आगरा कार्यक्रम
आगरा के तारघर बीएसएनएल मैदान में होने वाला बाबा बागेश्वर का आशीर्वचन कार्यक्रम लगातार हो रही बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। दो दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से मैदान में पानी भर गया था, जिसके चलते आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में बाबा की ओर से एक वीडियो संदेश भी जारी किया गया।
टाइम्स नाउ नवभारत से एक्सक्लूसिव बातचीत
टाइम्स नाउ नवभारत संवाददाता हिमांशु तिवारी ने ग्राउंड ज़ीरो से हालात का जायज़ा लिया। इस दौरान बाबा बागेश्वर ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में अपनी दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा के उद्देश्य और आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: 'आप एक बार GST को देख लें...', जब अचानक PM मोदी ने लगाया सीतारमण को फोन, वित्त मंत्री ने बातचीत का किया खुलासा
पीएम मोदी को जीएसटी सुधारों पर धन्यवाद
बाबा बागेश्वर ने हाल ही में लागू किए गए जीएसटी सुधारों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। पहले जीएसटी की 4 दरें (5%, 12%, 18%, 28%) थीं। अब इन्हें घटाकर2 स्लैब कर दिया गया है – 5% और 18%। सिगरेट, तंबाकू और विलासिता की वस्तुओं पर 40% की विशेष दर लागू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हिमांशु तिवारी एक पत्रकार हैं जिन्हें प्रिंट से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक का 16 साल का अनुभव है। मैंने अपना करियर क्राइम रिपोर्टर के रूप में शुरू किया था...और देखें

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited