ट्रंप को लगेगी मिर्ची, चीन और जापान दौरे पर 30 अगस्त को रवाना होंगे PM मोदी; यहां देखें पूरा शेड्यूल

PM मोदी 30 अगस्त को दो देशों की यात्रा पर जाएंगे (फोटो साभार: @MEAIndia)
PM Modi Japan China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस माह के आखिरी में जापान और चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही जब अमेरिका के साथ भारत का तनाव चरम पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। उनकी इस यात्रा से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मिर्ची लग सकती है। दरअसल, अमेरिका ने रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर दंडात्मक 50 फीसदी का टैरिफ लगा दिया है।
PM मोदी की जापान यात्रा
पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 30 अगस्त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 29 अगस्त को रवाना होंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय जापान यात्रा पर रहेंगे। यह उनकी 8वीं जापान यात्रा होगी और प्रधानमंत्री इशिबा के साथ पहली बार शिखर वार्ता करेंगे।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच जयशंकर ने मॉस्को में पुतिन से की मुलाकात
इस दौरान दोनों प्रधानमंत्री भारत-जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार शामिल हैं। साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा होगी। यह यात्रा दोनों देशों के बीच मित्रता के दीर्घकालिक विशेष बंधन की पुष्टि करेगी।
यह भी पढ़ें: 'मित्र मैक्रों संग हुई अच्छी बातचीत'; PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति से फोन पर की बात
चीन यात्रा पर कब जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 31 अगस्त को चीन के लिए रवाना होंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर पीएम मोदी तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग के लिए 31 अगस्त से एक सितंबर 2025 तक दो दिवसीय यात्रा करेंगे। भारत 2017 से एससीओ का सदस्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना और छानना आदतों में शुमार है। पत्रकारिता एवं जनसंच...और देखें

इंडियन एयरफोर्स ने की इस सिस्टम की मांग, मिलते ही पुराना फाइटर जेट भी करेगा दुश्मनों का सर्वनाश

पालघर तटीय क्षेत्र में तीन संदिग्ध कंटेनर मिले: सुरक्षा और पर्यावरणीय चिंता बढ़ी, अलर्ट पर तटीय गांव

PM मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले भाजपा सांसदों को दिया गुरु मंत्र, कही यह अहम बात

उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले बीजेपी सांसदों को पीएम मोदी का गुरु मंत्र

बीजेपी और एनडीए सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव की बारीकिया सिखाने के लिए आयोजित की जाएगी की कार्यशाला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited