देश

फडणवीस के ऑफर देने के एक दिन बाद उद्धव ने की मुलाकात; बंद कमरे में 20 मिनट चली बात

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे मौके पर हो रही है जब विधानमंडल में एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को खुले आम साथ आने का न्योता दिया था।

FollowGoogleNewsIcon

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे मौके पर हो रही है जब विधानमंडल में एक दिन पहले ही देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को खुले आम साथ आने का न्योता दिया था।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (बाएं) और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (दाएं) (फाइल फोटो: PTI)

बंद कमरे में हुई मुलाकात

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के ऑफिस में मुलाकात की। दोनों की मुलाकात लगभग 20 मिनट तक चली है, जो बंद कमरे में हुई।

फडणवीस ने साथ आने का दिया था न्योता

फडणवीस ने बातों-बातों में अपने पुराने साथी उद्धव ठाकरे को बुधवार को साथ आने का न्योता दिया था। उन्होंने कहा था कि 2029 तक हमारे विपक्ष में जाने की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन आप यहां आ सकते हैं और हम कुछ-न-कुछ हल निकाल सकते हैं। आइये, अलग तरह से बात करते हैं।

End Of Feed