Home Remedies For Dandruff: गर्मी में इन 3 चीजों से करा दें बालों की दोस्ती, डैंड्रफ का सफाया और हेयर फॉल भी होगा कम

3 Home Remedies For Dandruff And Hair Fall In Hindi
Home Remedies For Dandruff: गर्मी यानी धूप, धूल, पसीना। इस मौसम में स्किन और बाल से जुड़ी कई सारी समस्याएं आती हैं। ऐसे में बालों में डैंड्रफ, रुखापन और बालों का झड़ना सबसे बड़ी परेशानी है। इस परेशानी से निपटने के लिए कई सारे लोग मार्केट में मिलने वाले कैमिकल प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जो ब्यूटी ट्रिटमेंट कराते हैं। लेकिन इन सारी चीजों के साइड इफेक्ट बहुत ज्यादा हैं और साथ ही ये आपकी जेब के लिए भी भारी पड़ते हैं। ऐसे में हम आपको 3 ऐसे घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं, जो आपके बालों को नेचुरली सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी बनाएंगे। साथ ही इनके इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
1) नींबू और पानी
नींबू और पानी सिर्फ कोई ड्रिंक ही नहीं है। ये आपके गंदे स्कैल्प को साफ करने का काम करता है। इस पानी से बाल धोने से आपके स्कैल्प की सारी समस्या खत्म हो जाती है। स्कैल्प में अगर खुजली होती है तब भी आपको नींबू और पानी से बाल धोने चाहिए। बाल में अगर डैंड्रफ या जूएं हैं, तब तो ये पानी आपके लिए अमृत है।
2) दही
गर्मी के मौसम में दही जितना हमारे शरीर के लिए जरूरी है, उतना ही बालों के लिए भी है। दही में कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन बी 12, पोटेशियम और मैग्नीशियम होता है जो बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिलता है। अगर आपको दही की खुशबू नहीं पसंद तो आप इसमें नारियल तेल मिलाकर लगा सकते हैं।
3) आंवला
विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। बालों पर आंवला का इस्तेमाल सदियों से लोग करते आ रहे हैं। दादी-नानी भी कहती थीं कि बालों में आंवला लगाने से बाल घने, लंबे, साफ और स्वस्थ रहते हैं। इस लगाना भी बेहद आसान है। आंवला का पाउडर बनाकर इसमें नारियल तेल मिलाएं और फिर जब ये पेस्ट सूख जाए तो इसे बालों पर लगा लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सृष्टि टाइम्स नाऊ हिंदी डिजिटल में फीचर डेस्क से जुड़ी हैं। सृष्टि बिहार के सिवान शहर से ताल्लुक रखती हैं। साहित्य, संगीत और फिल्मों में इनकी गहरी रूच...और देखें

हिंदी दिवस 2025 की शुभकामनाएं LIVE: हमारी जान, हमारी शान, हिंदी से है हिन्दुस्तान.., देखें हिंदी दिवस की शुभकामना शायरी, कोट्स, संदेश और तस्वीरें

Shayari on Hindi: हिंदी पर शायरी जीत लेगी दिल, यहां देखें हिंदी भाषा पर शयारी, हिंदी पर 20+ शायरी

Hindi Diwas 2025 Shayari, हिंदी दिवस पर शायरी: हिंदी हमारी शान है, हिंदी से हिन्दुस्तान है.., हिंदी दिवस की शायरी से अपनों को दें खास दिन की शुभकामनाएं

Hindi Diwas 2025: हिंदी दिवस पर पढ़ें हरिवंश राय बच्चन की 5 प्रमुख कविताएं, जीवन के दुखों से लड़ने की मिलेगी प्रेरणा

चेहरे के लिए वरदान है बेसन, लगाने से दूर होते हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited