दोगुना बढ़ेगा चेहरे का निखार, बस शहद में मिलाकर लगा लें ये खास चीजें, ऑफिस में सब पूछेंगे निखरी त्वचा का राज

How to use honey to get glowing skin
हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे और हमेशा चमकदार दिखे। इसके लिए लड़कियां तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि शहद का इस्तेमाल कर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं। स्किन की देखभाल के लिए शहद का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। अगर शहद में कुछ नेचुरल चीजों को मिला दिया जाए तो स्किन को और भी ज्यादा ग्लोइंग बनाया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे शहद के साथ मिलाकर लगाने से स्किन को कई तरह के फायदे मिलते हैं।
शहद और दूध
इसके लिए दो स्पून शहद में दो स्पून दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। लगभग 15 मिनट बाद इसे धो लें। ये स्किन पर क्लींजर की तरह काम करेगा
शहद और दही
स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप शहद और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्पून शहद में दो स्पून दही को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। 15-20 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर फेस वॉश कर लें। इससे स्किन का रूखापन कम होगा और चेहेर पर निखार आएगा।
शहद और केला
एक केले को मैश कर लें और फिर इसमें शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगभग 20 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर कुछ देर बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपको पिंपल की समस्या से छुटकारा मिलेगा और स्किन ग्लो करेगा।
शहद और गुलाब जल
शहद और गुलाब जल का इस्तेमाल कर भी आप स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। इसके लिए एक स्पून शहद में दो स्पून गुलाब जल मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए अप्लाई करें। जब ये सूख जाए तो इसे धो लें। इससे डेड स्किन हटेगी और रंगत में सुधार आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां...और देखें

दरबार से दरगाह तक, हिंदी की पहली आवाज बना वह मुसलमान, खुद को कहता था हिंद का तोता

Jitiya 2025 Noni Ka Saag Recipe: जितिया व्रत में खास रूप से बनता है नोनी का साग, यहां देखें साग की रेसिपी और खाने का महत्व

सफेद बाल भी हो जाएंगे काले, बस अपनी डाइट में शामिल कर लें ये चीजें

Parenting: सात साल तक के बच्चों के लिए 7 जरूरी पेरेंटिंग टिप्स, नोट कर लें पेरेंट्स, बन जाएगा बच्चे का फ्यूचर

Hindi Diwas 2025: 'सिंहासन खाली करो कि जनता आती है..', पढ़ें राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 5 प्रमुख कविताएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited