लाइफस्टाइल

कुकी जारिंग क्या होती है? रिलेशनशिप में Cookie Jarring को कैसे पहचानें और क्या है इससे बचने के तरीके

Cookie Jarring Relationship Meaning in Hindi: कुकी जारिंग करने वाले रिलेशनशिप को सतही स्तर पर रखते हैं। वे डीप बातें नहीं करते या फैमिली या फ्यूचर प्लान्स में शामिल नहीं करते। वे आपको मैनिपुलेट करते हैं, कहते हैं कि आप स्पेशल हैं, लेकिन कमिटमेंट से बचते हैं।
Cookie Jarring

कुकी जारिंग क्या होती है, क्या है कुकी जारिंग से बचाव के उपाय (Photo: You Tube)

What is Cookie Jarring Relationship in Hindi: आजकल डेटिंग और रिलेशनशिप्स की दुनिया में कई तरह के नए ट्रेंड और टर्म्स सुनने को मिलते हैं। इन दिनों ऐसे ही एक नए ट्रेंड कुकू जारिंग (Cookie Jarring) की खूब चर्चा है। सुनने में यह टर्म क्यूट लगता है, लेकिन असल में यह काफी टॉक्सिक है। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि यह क्या होता है, कैसे पहचानें और इससे कैसे बचा जा सकता है।

क्या होती है कुकी जारिंग (What is Cookie Jarring)

कुकी जारिंग का मतलब है कि कोई व्यक्ति किसी एक के साथ रिलेशनशिप में हो, लेकिन बैकअप के तौर पर दूसरों को भी रखता है। जैसे कुकी जार में कुकीज रखी जाती हैं, जरूरत पड़ने पर निकाल लो। यह बैकअप प्लान या सिक्योरिटी ब्लैंकेट की तरह है, जहां सच्चा इरादा रिलेशनशिप बनाने का नहीं होता। शख्स सोचता है कि अगर मौजूदा पार्टनर से चीजें न चलीं तो ये बैकअप वाले काम आ जाएं। कुकी जारिंग में व्यक्ति आपको दूसरे या तीसरे ऑप्शन की तरह ट्रीट करता है। यह ज्यादातर उन युवाओं में देखा जाता है, जो कमिटमेंट से डरते हैं। यह ट्रेंड सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स की वजह से बढ़ा है, जहां ऑप्शंस बहुत हैं।

कुकी जारिंग का पता कैसे लगाएं? (How to identify Cookie Jarring in Relationship)

अगर आपका पार्टनर आपको कुकी जारिंग कर रहा है, तो कुछ साफ संकेत मिलते हैं। आपके पार्टनर का बिहेवियर काफी गोपनीयता वाला होता है। वह अकसर अपने फोन, चैट या सोशल मीडिया को आपसे दूर रखता है। वह आप पर कभी बहुत प्यार लुटाएगा तो कभी अचानक दूरी बना लेगा। वह रिलेशनशिप को डिफाइन करने से बचेगा या बचेगी। पूछने पर कहेंगे- देखते हैं क्या होता है या अभी कमिट नहीं कर सकते।

कुकी जारिंग करने वाले रिलेशनशिप को सतही स्तर पर रखते हैं। वे डीप बातें नहीं करते या फैमिली या फ्यूचर प्लान्स में शामिल नहीं करते। वे आपको मैनिपुलेट करते हैं, कहते हैं कि आप स्पेशल हैं, लेकिन कमिटमेंट से बचते हैं।

कुकी जारिंग से कैसे बचें?

कुकी जारिंग से बचना आसान है, अगर आप सतर्क रहें। सबसे पहले, सेल्फ-रिस्पेक्ट रखें। अगर कोई कमिटमेंट नहीं दे रहा, तो आगे बढ़ें। शुरुआत में ही रिलेशनशिप की एक्सपेक्टेशंस क्लियर करें। अगर वे बचते हैं, तो रेड फ्लैग समझें।

दूसरा ये कि अपने पार्टनर से ओपन कम्युनिकेशन रखें। उससे पूछें कि वे क्या चाहता या चाहती है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं, तो रिश्ता तोड़ दें। हमेशा याद रखें कि आप डिजर्व करते हैं फुल अटेंशन, न कि बैकअप। सिंगल रहना बेहतर है बजाय टॉक्सिक रिलेशन में रहने के।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Suneet Singh author

सुनीत सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर कार्यरत हैं। टीवी और डिजिटल पत्रकारिता में 13 साल का अनुभव है। न्यूज़रूम में डेस्क पर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited