​GST Reform: ट्रैक्टर खरीदने पर भी होगी भारी बचत, मिलेगी सीधे इतने रुपये की छूट​

​GST Reform 2025: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी की दरों में बदलाव किया है जिसका सबसे बड़ा फायदा ऑटो सेक्टर में देखने को मिल रहा है। तमाम ऑटो मोबाइल कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है। वैसे तो जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं लेकिन ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर मिलने वाली छूट का ऐलान कर दिया है। ​

शिवराज सिंह ने किया ऐलान
01 / 07
Image Credit : Canva

​शिवराज सिंह ने किया ऐलान​

​नई जीएसटी दरों का सीधा फायदा अब किसानों तक भी पहुंचने लगा है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में बताया कि कृषि उपकरणों और ट्रैक्टरों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे खेती-किसानी का खर्च कम होगा और किसानों का मुनाफा बढ़ेगा।​

ट्रैक्टर पर 63000 रुपये तक की बचत
02 / 07
Image Credit : Canva

​ट्रैक्टर पर 63,000 रुपये तक की बचत​

​ट्रैक्टरों और उपकरणों की नई कीमतें किसानों की जेब पर सीधा असर डालेंगी। उदाहरण के तौर पर, 35 एचपी का ट्रैक्टर जिसकी पहले कीमत लगभग ₹6.50 लाख थी, अब ₹6.09 लाख में मिलेगा, यानी किसानों को करीब ₹41,000 की बचत होगी। ​

45 एचपी ट्रैक्टर
03 / 07
Image Credit : Canva

​45 एचपी ट्रैक्टर

​इसी तरह 45 एचपी ट्रैक्टर पर ₹45,000, 50 एचपी पर ₹53,000 और 75 एचपी ट्रैक्टर पर करीब ₹63,000 की बचत होगी। कुल मिलाकर किसानों को ट्रैक्टर खरीदने पर ₹25,000 से लेकर ₹63,000 तक की सीधी राहत मिलेगी।​

धान रोपने वाली मशीन पर भी छूट
04 / 07
Image Credit : Canva

​धान रोपने वाली मशीन पर भी छूट​

​ट्रैक्टरों के अलावा अन्य कृषि उपकरणों पर भी बचत का फायदा मिलेगा। 13 एचपी पावर टिलर पर ₹11,875, मल्टी-क्रॉप थ्रेशर पर ₹14,000, धान रोपण मशीन पर ₹15,400 और पावर वीडर पर लगभग ₹5,500 की बचत होगी। इसी तरह सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, स्ट्रॉ रीपर और अन्य आधुनिक मशीनों की कीमतें भी काफी कम हो गई हैं।​

कम्बाइंड हार्वेस्टर
05 / 07
Image Credit : Canva

​कम्बाइंड हार्वेस्टर​

​धान रोपण मशीन (4 रो) – ₹15,400 की बचत ,पावर वीडर (7.5 HP) – ₹5,495 की बचत, सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल – ₹10,500 की बचत, कम्बाइंड हार्वेस्टर (14 फीट) – ₹1,87,500 की बचत, स्ट्रॉ रीपर – ₹21,875 की बचत, सुपर सीडर – ₹16,875 की बचत​

दूध-पनीर पर कोई जीएसटी नहीं
06 / 07
Image Credit : Canva

​दूध-पनीर पर कोई जीएसटी नहीं​

​कृषि मंत्री ने कहा कि इस कदम से किसानों का उत्पादन लागत घटेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही डेयरी सेक्टर को भी लाभ होगा, क्योंकि दूध और पनीर पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा। इसका सीधा फायदा दुग्ध उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों को मिलेगा। सरकार का मानना है कि इन सुधारों से किसानों का रुझान आधुनिक मशीनरी, जैविक खेती और डेयरी सेक्टर की ओर बढ़ेगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।​

पावर के अनुसार कीमत में कटौती
07 / 07
Image Credit : Canva

​पावर के अनुसार कीमत में कटौती​

35 HP ट्रैक्टर – ₹41,000 की बचत, 45 HP ट्रैक्टर – ₹45,000 की बचत, 50 HP ट्रैक्टर – ₹53,000 की बचत, 75 HP ट्रैक्टर – ₹63,000 की बचत, पावर टिलर (13 HP) – ₹11,875 की बचत, मल्टी क्रॉप थ्रेशर (4 टन) – ₹14,000 की बचत

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited