इस महीने लॉन्च हुई हैं ये टॉप-5 कारें, खरीदने से पहले कीमत और फीचर्स देख लें
अगस्त का महीना खत्म होने वाला है या यूं कहें तो खत्म हो ही गया है। हर महीने की तरह इस महीने भी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी हलचल देखी। एक से बढ़कर एक गाड़ियों की भारतीय बाजार में एंट्री हुई। लग्जरी सेडान से लेकर इलेक्ट्विक एसयूवी तक देखने को मिलीं।

अगस्त 2025 में लॉन्च हुईं टॉप कारें
BMW 3 Series 50 Jahre Edition लेकर Mahindra's BE 6 Batman Edition और Renault की Kiger जैसी गाड़ियों ने बाजार की रौनक बढ़ाईं। यदि आप नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए एक नजर डालते हैं उन गाड़ियों पर जो इस महीने भारत में लॉन्च हुई हैं।

BMW 3 Series 50 Jahre Edition
50 साल पूरे होने के खास मौके पर BMW ने 3 Series 50 Jahre Edition को पेश किया। इस लिमिटेड एडिशन को दो वेरियंट 330Li M Sport और M340i में बाजार में उतारा गया है। इन दोनों वेरियंट में से प्रत्येक की केवल 50 यूनिट्स की ही बिक्री होगी। 330Li M Sport के साथ 2.0 लीटर वाला चार सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 254.79bhp और 400Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ 8- स्पीड स्टेप्ट्रोनिक Sport ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार महज 6.2 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी कीमत 64 लाख रुपये (एक्स शोरूम है।) है। M340i में 3.0 लीटर वाली सिक्स सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो कि 368.68bhp और 500Nm टॉर्क पैदा करती है। यह कार महज 4.4 सेकेंड में 0 से 100kmph की स्पीड पकड़ती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 76.90 लाख रुपये है।

Mahindra BE 6 Batman Edition
महिंद्रा ने अपनी नई BE 6 बैटमैन एडिशन इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है। यह कार DC की मशहूर ‘डार्क नाइट’ ट्राइलॉजी से प्रेरित है। लिमिटेड एडिशन के तौर पर पेश की गई यह गाड़ी सिर्फ टॉप पैक थ्री ट्रिम में उपलब्ध होगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपये है और कंपनी केवल 300 यूनिट्स ही बेचेगी, जिससे यह कलेक्टर्स के लिए एक सपनों की कार बन गई है। पावर के मामले में यह वैरिएंट 79 kWh बैटरी के साथ आता है, जो 286 hp पावर देता है और ARAI रेंज 682 किमी तक का दावा करता है। कंपनी ने साफ किया है कि जैसे ही सभी 300 यूनिट्स बुक हो जाएंगी, बुकिंग बंद कर दी जाएगी।

Renault Kiger
New Renault Kiger की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। रेनो काइगर तीन पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है, 72 पीएस का इंजन डेली यूज के लिए और 100 पीएस का टर्बो इंजन ज्यादा पावर के लिए। इसमें मैनुअल, एएमटी और स्मूद सीवीटी ऑटोमैटिक विकल्प मौजूद हैं। इसमें 405-लीटर का बूट स्पेस और 205 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है। इसमें 1.0L NA पेट्रोल की दो इंजन हैं।

Volvo XC60
Volvo ने हाल ही में 2026 XC60 फेसलिफ्ट पेश किया है जिसकी कीमत 71.90 लाख रुपये, एक्स शोरूम है। इसमें Thor हैमर LED हेडलैंप्स हैं जो कि एक्टिव वेंडिंग के साथ आते हैं। इसमें डुअल टोन 19 इंच की एलॉय व्हिल हैं। कार में 2.0L का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 48V माइल्ड हाईब्रिड सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें 11.2 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है जिसके साथ गूगल सर्विसेज का सपोर्ट है।

Mercedes-AMG CLE 53 4MATIC+ Coupe
मर्सिडीज-AMG ने भारत में अपनी परफॉर्मेंस कार लाइनअप को बढ़ाते हुए CLE 53 4MATIC+ Coupe लॉन्च की है। इस लग्जरी परफॉर्मेंस कूपे की कीमत ₹1.35 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कार में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स इंजन दिया गया है, जो 443.8 bhp की पावर और 560 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 kmph की स्पीड सिर्फ 4.2 सेकंड में पकड़ लेती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 270 kmph है। बेहतर हैंडलिंग के लिए यह कूपे 2.5-डिग्री रियर-एक्सल स्टीयरिंग सिस्टम के साथ आती है।

एशिया कप 2025 के पहले ही मैच में बन गया कैच छूटने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्री श्री रविशंकर का हेल्दी मंत्र! बोले फिट रहने के लिए जरूर अपनाएं खानपान की ये सिंपल सी आदतें

अंदर से कैसी दिखती है यूपी की नंबर वन यूनिवर्सिटी BHU, एडमिशन के लिए लगती है लंबी लाइन

iPhone 17 Series: 4 नए आईफोन हुए लॉन्च, जानें सभी की भारत में कीमत और फीचर्स

डेवाल्ड ब्रेविस ने SA20 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, IPL से इतने करोड़ रुपए ज्यादा होगी कमाई

'इंडिया ब्लॉक के त्रिदेव'! राहुल गांधी, अखिलेश, तेजस्वी 'कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु और महेश'; रायबरेली में लगे अनोखे पोस्टर्स

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

'बाबू बोलने पर पानीपूरी फ्री', गोलगप्पे वाले का ऑफर देख चौंधिया गई पब्लिक, लोग बोले- किसी ने I Love You बोल दिया तो पूरा स्टॉल ही दे देगा

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

UPTET Exam 2025: खत्म हुआ इंतजार! उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती का नोटिस जारी, जानें कब होगा एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited