हुमा कुरैशी हर महीने फ्लैट का कितना किराया देती हैं, सुनकर रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी सिर्फ अपने दमदार अभिनय के लिए ही नहीं जानी जातीं, बल्कि उनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल भी खूब चर्चा में रहती है। हाल ही में उनके मुंबई वाले घर की डिटेल सामने आई है, जिसे जानकर आम लोग तो हैरान रह जाएंगे।

मुंबई के पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट
01 / 07

​मुंबई के पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट​

हुमा कुरैशी ने अपना ठिकाना मुंबई के जूहू में बनाया है। उनका घर बेहद प्रीमियम लोकेशन Equest Condominium में स्थित है। इस घर का किराया इतना ज्यादा है की आम आदमी की सैलरी भी इसके आगे कम है। (Photo: इंस्टाग्राम)

कितना बड़ा है घर
02 / 07

​कितना बड़ा है घर?​

यह फ्लैट किसी सपनों के महल से कम नहीं है। हुमा का घर 3,370 वर्गफुट में फैला हुआ है और इसके साथ बेसमेंट एरिया मिलाकर कुल 6,024 वर्गफुट का स्पेस बनता है। इसमें गार्डन, लॉन और चार गाड़ियों की पार्किंग जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। इतना ही नहीं, यहां एक शानदार स्विमिंग पूल भी है। (Photo: इंस्टाग्राम)

किराया सुनकर दंग रह जाएंगे
03 / 07

​किराया सुनकर दंग रह जाएंगे​

अब आते हैं सबसे ज़रूरी सवाल पर इस घर का किराया कितना है? तो बता दें, हुमा कुरैशी हर महीने इस फ्लैट के लिए करीब ₹10 लाख किराया देती हैं। यानी सालभर का किराया जोड़ लें, तो ये रकम किसी आम नौकरीपेशा इंसान की पूरी सालाना सैलरी से भी कहीं ज्यादा बैठती है। (Photo: इंस्टाग्राम)

कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स
04 / 07

​कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स​

इस फ्लैट की लीज़ मार्च 2025 से शुरू हुई है। कॉन्ट्रैक्ट कुल 5 साल का है और इसमें 48 महीने की लॉक-इन अवधि रखी गई है। हर तीन साल बाद किराए में 10% की वृद्धि होगी। (Photo: इंस्टाग्राम)

कितनी चुके स्टांप ड्यूटी
05 / 07

कितनी चुके स्टांप ड्यूटी

इस डील के लिए हुमा ने करीब ₹30 लाख का सिक्योरिटी डिपॉज़िट और ₹1.6 लाख की स्टाम्प ड्यूटी भी चुकाई है। (Photo: इंस्टाग्राम)

इतनी है नेटवर्थ
06 / 07

इतनी है नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुमा कुरैशी की कुल संपत्ति करीब 22 से 25 करोड़ रुपये के बीच है. इस कमाई में उनकी फिल्मों, वेब सीरीज, विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से मिलने वाली कमाई है. (Photo: इंस्टाग्राम)

यहां से होती है सबसे ज्यादा कमाई
07 / 07

यहां से होती है सबसे ज्यादा कमाई

हुमा की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी आता है. एक ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह लाखों रुपये चार्ज करती हैं, जो उनकी लोकप्रियता और मार्केट वैल्यू को दर्शाता है. यह उनके लिए कमाई का एक स्थिर और बड़ा जरिया है.

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited