Delhi Metro Fare Hike: कितना बढ़ गया दिल्ली मेट्रो का किराया? कौन सा रुट हो गया अब सबसे महंगा

देश की राजधानी दिल्ली में यात्रियों को अब मेट्रो से सफर करने के लिए अधिक भुगतान करना होगा क्योंकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार से आधिकारिक तौर पर टिकट किराए में संशोधन किया है। यह आठ साल में पहली बार किराए में बढ़ोतरी है। आखिरी बार किराया 2017 में संशोधित किया गया था। डीएमआरसी ने बताया कि किराए में मामूली बढ़ोतरी होगी और ज्यादातर लाइनों पर 1 रुपए से लेकर 4 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराए में 5 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी।

दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा
01 / 07
Image Credit : PTI

​दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा​

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में डीएमआरसी ने कहा, "दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज से, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। यह वृद्धि न्यूनतम है, जो यात्रा की दूरी के आधार पर 1 रुपए से 4 रुपए तक है (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए 5 रुपए तक)।" बढ़ोतरी के बाद, 0 से 2 किलोमीटर के बीच की छोटी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 11 रुपए देने होंगे, जबकि 32 किलोमीटर से ज्यादा की सबसे लंबी दूरी तय करने वालों को 64 रुपए देने होंगे। इस बढ़ोतरी से पहले न्यूनतम किराया 10 रुपए था।

कितना बढ़ा किराया
02 / 07
Image Credit : PTI

कितना बढ़ा किराया

नयी दरों में दो किलोमीटर तक की दूरी के लिए किराया 10 रुपये से बढ़कर 11 रुपये हो गया है, जबकि 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए किराया 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है। वहीं, 12 से 21 किलोमीटर की यात्रा के लिए किराया 40 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है और 21 से 32 किलोमीटर की दूरी के लिए नया किराया पहले के 50 रुपये के मुकाबले 54 रुपये हो गया है।

नई दरें रविवार और नेशनल होलीडे के दिन भी लागू होगी
03 / 07
Image Credit : PTI

नई दरें रविवार और नेशनल होलीडे के दिन भी लागू होगी

डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि नयी दरें रविवार और राष्ट्रीय अवकाशों पर भी लागू होंगी। इन दिनों में, 32 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए अब 50 रुपये के बजाय 54 रुपये देने होंगे, जबकि 12 से 21 किलोमीटर के लिए पहले किराया 30 रुपये था, जिसे अब 32 रुपये कर दिया गया है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी किराए में पांच रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

कब बढ़ा था किराय
04 / 07
Image Credit : PTI

कब बढ़ा था किराय

दिल्ली मेट्रो के किराए में इससे पहले 2004, 2005, 2009 और 2017 में दो बार (मई और अक्टूबर) संशोधन किया गया था। बयान के अनुसार, डीएमआरसी ने कहा कि नवीनतम वृद्धि के बावजूद उसके किराए दुनिया भर में सबसे कम किराए में से हैं।

सभी मेट्रो नेटवर्क पर होगा लागू
05 / 07
Image Credit : PTI

सभी मेट्रो नेटवर्क पर होगा लागू

संशोधित किराया स्लैब अब पूरे मेट्रो नेटवर्क पर लागू हो गया है, जो 390 किलोमीटर से अधिक लम्बा है और दिल्ली-एनसीआर के 285 से अधिक स्टेशनों पर सेवाएं प्रदान करता है।

रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिनों के लिए रियायती किराया स्लैब
06 / 07
Image Credit : PTI

रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिनों के लिए रियायती किराया स्लैब ​

इसके अलावा, डीएमआरसी ने रविवार और राष्ट्रीय अवकाश के दिनों के लिए रियायती किराया स्लैब शुरू किया है। इन दिनों, छोटी और मध्यम दूरी की यात्रा का किराया काफी कम होगा, जिसमें 5 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए अधिकतम 11 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा के लिए अधिकतम किराया 54 रुपए निर्धारित किया गया है।

स्मार्ट कार्ड पर मिलती रहेगी छूट
07 / 07
Image Credit : PTI

स्मार्ट कार्ड पर मिलती रहेगी छूट

दिल्ली मेट्रो के किराए में इससे पहले 2004, 2005, 2009 और 2017 में दो बार (मई और अक्टूबर) संशोधन किया गया था। बयान के अनुसार, डीएमआरसी ने कहा कि नवीनतम वृद्धि के बावजूद उसके किराए दुनिया भर में सबसे कम किराए में से हैं। स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को प्रत्येक यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी। साथ ही सुबह आठ बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे के बीच और रात नौ बजे के बाद कम भीड़भाड़ वाले समय के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट उपलब्ध रहेगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited