अमृतसर की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर, UPSC के लिए छोड़ी वकालत की पढ़ाई, फिर IAS बन पाया मुकाम

पंजाब के अमृतसर जिले के लोग इस समय बाढ़ व जलसंकट से जूझ रहे हैं। जिले की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर, आईएएस अधिकारी साक्षी साहनी ने राहत कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके का दौरा किया। उनके इस दौरे के दौरान, कुछ अप्रत्याशित हुआ। राहत कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी ने जिले के प्रभावित इलाकों को बेहद जरूरी मदद पहुंचाई। Sakshi Sawhney IAS के प्रयासों ने स्थानीय निवासियों के जख्मों पर मरहम का काम किया, कुछ महिलाओं ने तो उन्हें गले भी लगाया और बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया। उनके अथक प्रयास सिर्फ प्रशासनिक कार्यों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लोगों के लिए उम्मीद का प्रतीक बन गए हैं। किसी ही पता था कि वकालत में जाने वाली Sakshi Sawhney प्रशासनिक कार्यों में झंडे गाड़ेंगी, पढ़िए Sakshi Sawhney IAS Success Story

कौन हैं सक्शी साहनी Sakshi Sawhney IAS Education Qualification
01 / 06
Image Credit : Canva

कौन हैं सक्शी साहनी? Sakshi Sawhney IAS Education Qualification

​सक्शी साहनी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ही राज्य के एक निजी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद स्थित नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से BA LLB की डिग्री हासिल की और पढ़ाई के दौरान 8 गोल्ड मेडल जीते।​

अमृतसर की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर
02 / 06
Image Credit : Canva

अमृतसर की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर​

​सितंबर 2024 में उन्हें अमृतसर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया। इस पद पर नियुक्त होने वाली वे पहली महिला बनीं। इससे पहले वे पटियाला और लुधियाना की भी पहली महिला डिप्टी कमिश्नर रह चुकी हैं।​

क्यों हैं सक्शी साहनी चर्चा में Sakshi Sawhney IAS Biography
03 / 06
Image Credit : Canva

क्यों हैं सक्शी साहनी चर्चा में? Sakshi Sawhney IAS Biography​

​पंजाब की रहने वाली सक्शी साहनी का परिवार शिक्षित है। उनके पिता IRS अधिकारी रहे हैं, मां स्कूल में प्रिंसिपल हैं और बहन एक बैंकर हैं। Sakshi Sawhney 2013 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 6वीं रैंक लाई थीं जो कि काफी प्रभावशाली रैंक है।​

Sakshi Sawhney IAS Batch
04 / 06
Image Credit : Canva

Sakshi Sawhney IAS Batch

Sakshi Sawhney 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं, वे शुरुआत में वकालत करना चाहती थीं, लेकिन देश की सेवा करने की भावना ने उन्हें अपने पिता की तरह सिविल सेवक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कानून (Law) को वैकल्पिक विषय चुनकर UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की।

कम नंबर आने पर नहीं मानी हार
05 / 06
Image Credit : Canva

कम नंबर आने पर नहीं मानी हार

​2012 में कॉलेज के दौरान उन्होंने पहली बार UPSC परीक्षा दी, लेकिन निबंध (Essay) में कम अंक आने से चयन नहीं हो पाया। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी।​

Sakshi Sawhney IAS Rank
06 / 06
Image Credit : Canva

Sakshi Sawhney IAS Rank

​2012 UPSC Civil Services Exam Topper (AIR 6) से प्रेरणा लेकर Sakshi Sawhney ने अपनी रणनीति बदली और कड़ी मेहनत के दम पर 2013 में सफलता हासिल की।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited