गाजा के कई हिस्सों में 'भूखमरी' के हालात, UN बोला-बलाह, खान यूनिस तक फैल सकता है संकट

Famine like conditions in Gaza: गाजा के कई हिस्सों में अकाल जैसी स्थिति बन गई है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा समर्थित ‘द इंटिग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन’ (IPC) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भूखमरी के इलाकों में फैलने की आशंका बनी हुई है। करीब दो साल की लड़ाई के दौरान इजरायल ने कई बार इस शहर में राहत एवं मानवीय मदद पहुंचने पर रोक लगाई है जिससे स्थितियां विकट हुई हैं। (तस्वीर-AP)

दूसरे शहरों तक फैल सकता है यह संकट
01 / 07
Image Credit : AP

​दूसरे शहरों तक फैल सकता है यह संकट

‘द इंटिग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन’ (आईपीसी) ने कहा कि गाजा सिटी में अकाल की स्थिति है और यह संकट अगले महीने के अंत तक दक्षिण में दीर अल-बलाह और खान यूनिस जैसे शहरों तक फैल सकता है। (तस्वीर-AP)

भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही
02 / 07
Image Credit : AP

​भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही

आईपीसी की यह टिप्पणी सहायता समूहों की ओर से महीनों से दी जा रही उन चेतावनियों के बाद आई है, जिनमें कहा गया है कि इजरायल के गाजा पट्टी में खाद्य एवं अन्य मानवीय सहायता की आपूर्ति बाधित किए जाने और लगातार सैन्य कार्रवाई जारी रखने के कारण फलस्तीनी नागरिकों, खासकर बच्चों के लिए भुखमरी की स्थिति पैदा हो रही है। (तस्वीर-AP)

132000 बच्चों के जीवन पर खतरा
03 / 07
Image Credit : AP

​132,000 बच्चों के जीवन पर खतरा

IPC ने अपनी रिपोर्ट में आगे कहा कि कुपोषण से 132,000 बच्चों के जीवन पर खतरा बना हुआ है, इनमें से 41,000 मामले बेहद गंभीर हैं। हालात नहीं सुधरे तो जून 2026 तक इन बच्चों की मौत हो सकती है। (तस्वीर-AP)

COGAT ने खारिज की आईपीसी की इस रिपोर्ट को खारिज
04 / 07
Image Credit : AP

​COGAT ने खारिज की आईपीसी की इस रिपोर्ट को खारिज

हालांकि, इजरायल की एजेंसी 'द को-ऑर्डिनेटेड ऑफ गवर्न्मेंट एक्टिविटीज इन द टेरिटरीज' (COGAT) ने आईपीसी की इस रिपोर्ट को खारिज किया है। गाजा में राहत सामग्री वितरित करने की जिम्मेदारी इसी एजेंसी को मिली हुई है। (तस्वीर-AP)

1 लाख से अधिक ट्रक गाज़ा में दाखिल हुए
05 / 07
Image Credit : AP

1 लाख से अधिक ट्रक गाज़ा में दाखिल हुए

COGAT ने यह भी कहा कि हमास मानवीय सहायता का दुरुपयोग करता रहा है। युद्ध की शुरुआत से अब तक 1 लाख से अधिक ट्रक गाज़ा में दाखिल हुए हैं, COGAT ने बताया, जिनमें खाद्य सामग्री, चिकित्सीय आपूर्ति, ईंधन और आश्रय उपकरण शामिल हैं। (तस्वीर-AP)

तस्वीरों ने एक अलग तस्वीर पेश की
06 / 07
Image Credit : AP

तस्वीरों ने एक अलग तस्वीर पेश की

हालांकि, सहायता समूहों, संयुक्त राष्ट्र और गाजा से सामने आ रही भयावह गवाही व तस्वीरों ने एक अलग तस्वीर पेश की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने कहा था कि गाजा में 'वास्तविक भुखमरी' है। (तस्वीर-AP)

रिपोर्ट को शुरू से अंत तक तक पढ़ने की अपील
07 / 07
Image Credit : AP

रिपोर्ट को 'शुरू से अंत तक' तक पढ़ने की अपील

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के आपातकालीन राहत समन्वयक टॉम फ्लेचर ने दुनिया से IPC रिपोर्ट को 'शुरू से अंत तक' तक पढ़ने की अपील की है। उन्होंने हालात को भयावह बताया है। (तस्वीर-AP)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited