जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसे करें? जानें घर में कान्हा का झूला कैसे सजाएं

Laddu Gopal Ka Shringar Kaise Karen: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल का श्रृंगार किया जाता है। इस दिन कान्हा जी के साथ उनका झूला भी सजाया जाता है। यहां से आप लड्डू गोपाल के श्रृंगार के साथ झूला की सजावट करना भी सीख सकते हैं।

लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसे करें
01 / 07

लड्डू गोपाल का श्रृंगार कैसे करें?

जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण का श्रृंगार जरूर किया जाता है। कान्हा का श्रृंगार करने के कुछ खास नियम होते हैं। यहां से आप इसके बारे में विस्तार में जानेंगे। साथ ही झूला के श्रृंगार का आइडिया भी यहां बताया गया है। (photo source: iStock)

सबसे पहले स्नान और वस्त्र
02 / 07

​सबसे पहले स्नान और वस्त्र​

लड्डू गोपाल को सबसे पहले पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और शक्कर) और गंगाजल से स्नान कराएं। फिर शुद्ध जल से स्नान कराएं और फिर सुंदर रेशमी वस्त्र पहनाएं। (photo source: iStock)

लड्डू गोपाल का श्रृंगार
03 / 07

​लड्डू गोपाल का श्रृंगार ​

लड्डू गोपाल के श्रृंगार के लिए सबसे पहले उन्हें चंदन का लेप लगाएं। फिर मुकुट, मोर पंख, हार, करधनी, बांसुरी और माला अर्पित करें। (photo source: iStock)​

काजल तिलक और इत्र
04 / 07

​काजल, तिलक और इत्र​

इसके बाद आपको कान्हा की आंखों में काजल और माथे पर तिलक लगाना है। साथ ही इत्र और चरणों में आलता लगाना है। इसके साथ ही बालों में फूल सजाएं। आपको लड्डू गोपाल की सुंदर छवि नजर आएगी। (photo source: iStock)

जन्माष्टमी के दिन झूला कैसे सजाएं
05 / 07

​जन्माष्टमी के दिन झूला कैसे सजाएं?​

कान्हा जी का झूला सजाने के कई तरीके हैं। आप गेंदा, गुलाब और मोगरे के फूलों की मालाएं बनाकर झूला सजा सकते हैं। (photo source: iStock)

झूले पर लगाएं लाइट
06 / 07

​झूले पर लगाएं लाइट​

इसके अलावा झूले के पीछे रेशम, सॉटन और ब्रोकेड का कपड़ा लगाएं, ये झूले को शाही दिखाएंगा। साथ ही झूले पर रंग-बिरंगी लाइट लगाएं। (photo source: iStock)

मोती-मनके और लटकन
07 / 07

​मोती-मनके और लटकन​

कान्हा के जन्मदिन पर आपको उनके झूले पर मोती, मनके और लटकन भी लगाना चाहिए। आपको झूले के अंदर कान्हा के लिए गद्देदार सीट लगानी चाहिए, जिसपर कान्हा आराम से विराटमान हो सकें। (photo source: iStock)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited