IPL के नियमों में ये 5 बड़े बदलाव चाहते हैं आकाश चोपड़ा

IPL 2026 Rule Changes: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में अभी 9 महीने का समय बचा है लेकिन अभी से इसकी चर्चाएं शुरू हो गई है। आईपीएल से पहले जहां खिलाड़ियों की टीम बदलने की चर्चा है वहीं इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग को और रोमांचक बनाने के लिए पांच बड़े नियम बदलाव सुझाए हैं। उनका मानना है कि इससे टूर्नामेंट का मज़ा और बढ़ेगा। आइए जानते हैं कि उन्होंने कौन से बड़े बदलाव बताए हैं।


आईपीएल के नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलग
01 / 07

​आईपीएल के नियम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलग

​बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के कई नियम पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अलग हैं। इसमें इम्पैक्ट प्लेयर रुल, स्ट्रेटजिक टाइमआउट, वाइड का रिव्यू आदि शामिल हैं।​

बोनस पॉइंट का नया नियम
02 / 07
Image Credit : BCCI/IPL

​बोनस पॉइंट का नया नियम

चोपड़ा ने कहा कि अगर कोई टीम विरोधी से 20% बेहतर प्रदर्शन करती है तो उसे एक बोनस पॉइंट मिलना चाहिए। इससे अंक तालिका पर रोमांच बढ़ेगा और टीमें ज़्यादा आक्रामक खेलेंगी।​

ऐसे मिलेगा बोनस प्वाइंट
03 / 07
Image Credit : BCCI/IPL

​ऐसे मिलेगा बोनस प्वाइंट

आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर कोई टीम 200 रन बनाए और दूसरी टीम को 160 से कम पर रोक दे, तो बोनस पॉइंट मिलेगा। इसी तरह, 200 का लक्ष्य 16 ओवर में पूरा करने पर भी यह पॉइंट मिल सकता है।​

गंभीर चोट पर सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी
04 / 07
Image Credit : BCCI/IPL

​गंभीर चोट पर सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी

चोपड़ा ने सुझाव दिया कि जैसे कंकशन सब्स्टिट्यूट मिलता है, वैसे ही गंभीर चोट पर भी टीम को लाइक-फॉर-लाइक सब्स्टिट्यूट मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, "IPL को नए रास्ते दिखाने चाहिए।"​

मिड-सीज़न ट्रांसफर का सही इस्तेमाल
05 / 07
Image Credit : BCCI/IPL

​मिड-सीज़न ट्रांसफर का सही इस्तेमाल

​चोपड़ा का मानना है कि IPL का मिड-सीज़न ट्रांसफर नियम अभी तक सही तरह से उपयोग नहीं हुआ। उन्होंने सुझाव दिया कि हर टीम को कम से कम तीन खिलाड़ियों को इस नियम के लिए नामित करना चाहिए।​

पावर सर्ज का नियम
06 / 07
Image Credit : BCCI/IPL

​पावर सर्ज का नियम

​चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) से प्रेरणा लेते हुए कहा कि IPL में भी पावर सर्ज लागू किया जा सकता है। इसमें बल्लेबाजी टीम किसी भी समय दो ओवर का मिनी-पावरप्ले ले सकती है।​

लेग-साइड वाइड का नया मार्किंग सिस्टम
07 / 07
Image Credit : BCCI/IPL

​लेग-साइड वाइड का नया मार्किंग सिस्टम

उनके मुताबिक, लेग-साइड वाइड का नियम बहुत सख्त है। उन्होंने कहा कि एक स्पष्ट लाइन बनाई जानी चाहिए, ताकि सिर्फ सचमुच ना खेलने लायक गेंद को ही वाइड कहा जाए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited