दिल्ली में रहकर यहां नहीं गए तो क्या किया.. साउथ दिल्ली के इस खंडहर से दिखता है पूरा कुतुब मीनार, गर्लफ्रेंड संग यहां लें सनसेट का मजा

दिल्ली में रहते हैं गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ शानदार सा सनसेट देखने का मन है। तो फिर दिल्ली के इस हिडन स्पॉट की सैर करना बेस्ट हो सकता है। जहां से आपको पूरा कुतुब मीनार तो नोएडा तक भी दिखेगा। देखें गर्लफ्रेंड संग कहां घूमने जाएं -

दिल्ली का नया हिडन स्पॉट
01 / 07

दिल्ली का नया हिडन स्पॉट

दिल्ली में रहते हैं और वही पुरानी जगहों पर घूम-घूमकर बोर हो गए हैं, तो आपको ये साउथ दिल्ली का हिडन स्पॉट एक्सप्लोर करना ही चाहिए। जहां आप गर्लफ्रेंड या दोस्तों के साथ जाकर बहुत ही शानदार क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

कहां है ये जगह
02 / 07

कहां है ये जगह

साउथ दिल्ली के महरौली में आपको ये बहुत ही खूबसूरत सा हिडन मकबरा देखनो को मिल जाएगा। जहां से आप पूरा कुतुब मीनार तो दिल्ली-नोएडा का अनोखा नजारा देख सकते हैं।

क्या है नाम
03 / 07

क्या है नाम

इस मकबरे का नाम अधम खान मकबरा है, जहां आप कुतुब मीनार वाले मेट्रो स्टेशन पर उतरकर आराम से जा सकते हैं।

सुंदर वास्तुकला
04 / 07

सुंदर वास्तुकला

लोदी वंश की वास्तुकला के हिसाब से बनाया गया ये मकबरा मुगल सम्राट अकबर के सेनापति अधम खान और उनकी माँ माहम अंगा की याद में बनाया गया था।

कैसे जाएं
05 / 07

कैसे जाएं

यह दिल्ली के महरौली पुरातत्व पार्क के पास एक चट्टानी पहाड़ी पर स्थित है। यहां आप अहिंसा स्थल तो महावीर मूर्ति पार कर जा सकते हैं।

सनसेट का नजारा
06 / 07

सनसेट का नजारा

इस चट्टानी पहाड़ी पर से आप बहुत ही खूबसूरत नजारे देख सकते हैं। खासतौर से इस सुहाने मौसम में सनसेट देखने के लिए ये जगह गजब है।

बना लें वीकेंड का प्लान
07 / 07

बना लें वीकेंड का प्लान

आप यहां पर वीकेंड पर जाकर कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। जरूर ही अगर आप भी हुमायूं का मकबरा तो कुतुब मीनार आदि बहुत बार देख चुके हैं। तो एक बार यहां भी विजिट करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited