राशिफल

Aaj Ka Rashifal 14 September 2025: कर्क राशि वाले B.Tech और MBA के स्टूडेंट्स के लिए है आज बेहतर दिन, तुला राशि वालों का बीपी कर सकता है परेशान

Aaj Ka Rashifal 14 September 2025: (आज का राशिफल 14 सितम्बर 2025): आज के राशिफल के अनुसार, मेष राशि वालों का लव लाइफ से आशान्वित व प्रफुल्लित रहेंगे। वृष राशि के जातकों का परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है। यहां पढ़ें 12 राशियों का राशिफल।
Aaj Ka Rashifal 14 September 2025: कर्क राशि वाले B.Tech और MBA के स्टूडेंट्स के लिए है आज बेहतर दिन, तुला राशि वालों का बीपी कर सकता है परेशान

Aaj Ka Rashifal 14 September 2025: (आज का राशिफल 14 सितम्बर 2025):

दैनिक राशिफ़ल 14 सितम्बर -

1मेष-इस राशि से तृतीय गुरु व 08;05 pm के बाद तृतीय चन्द्रमा सवा दो दिन में बिजनेस डील के लिए अनुकूल है।आर्थिक डील का ख्याल रखें। व्यवसाय में भविष्य की योजनाएं बेहतर रहेंगी।मित्रों के सहयोग से कई बिजनेस कार्य बनेंगे।लव लाइफ से आशान्वित व प्रफुल्लित रहेंगे।आज का उपाय -तिल का दान करना आपके लिए हितकर रहेगा।तनाव से बचने का प्रयास करें।शुभ रंग -लाल व पीला।शुभ अंक -02 व 09

2वृष-गुरु अब इसी राशि से द्वितीय भाव में व इस राशि के चन्द्रमा शुभ फल दे रहे हैं।धार्मिक यात्रा की सम्भावना है।शुक्र व बुध बैंकिंग जाँब के लिए अनुकूल है। कभी कभी कुछ संयोग अपने आप अच्छा बन जाता है।सायंकाल धार्मिक यात्रा आपके मन को रोमांचित कर देगी । मन की एकाग्रता के लिए पिता के पास बैठें।घर परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर आपके किसी नजदीकी रिश्तेदार से ही आपका विवाद हो सकता है।वाणी पर संयम रखें।हेल्थ को लेकर चिंतित रहेंगे।आज का उपाय -गाय को गुड़ व रोटी खिलाएं।शुभ रंग -पीला व आसमानी।शुभ अंक -01 व 09

3 मिथुन- 08;05 pm के बाद चन्द्रमा इसी राशि में व सूर्य तृतीय गोचर में रहेंगे। छात्रों के लिए सफलता वाला दिवस है।व्यवसाय में मिले सुंदर अवसर को हाथ से जाने मत दें।छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य को लेकर विशेषकर उदर विकार को लेकर चिंतित रहेंगे। आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी लेकिन वाद विवाद की संभावना भी है।आज का उपाय -हनुमानबाहुक का पाठ व गेंहू का दान करें।शुभ रंग -लाल व नीला।शुभ अंक -03 व 08

4कर्क-चन्द्रमा इसी राशि से एकादश भाव में व गुरु मिथुन में हैं। यदि आप बीटेक, लॉ या एम बी ए के स्टूडेंट्स हैं तो भविष्य में बेहतर परिणाम पाएंगे।लव लाइफ में नया मोड़ आ सकता है।बिजनेस को बढ़ाने के लिए परिश्रम ,सही कार्ययोजना व उचित समय प्रबंधन का ख्याल रखें। धार्मिक यात्रा को लेकर दोपहर के बाद खुश रहेंगे।आज का उपाय -श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।शुभ रंग -लाल व सफेद।शुभ अंक -04 व 08

5सिंह- चन्द्रमा दशम हैं।जाँब में किसी विशेष प्रोजेक्ट को सफल करने को लेकर प्रयासरत रहेंगे।किसी सरकारी कार्य में कर्क व मिथुन राशि के मित्रों की सहायता मिलेगी।स्वास्थ्य को और बेहतर करने के लिए योग करें।प्रेमी संग यात्रा पर जाएं।छात्र अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें।सही दिशा में कार्य करें।टीचर्स की एडवाइस लें।आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ तथा चावल व तिल का दान करें।शुभ रंग- लाल व पीला।शुभ अंक -05 व 08

6कन्या-आज का दिन शुभ है। न्यू बिजनेस डील के लिए बेहतर समय है।जाँब में पेंडिंग काम निपटाते रहें।गृह निर्माण की योजनाएं टालें मत।आप क्रिएटिव व्यक्ति हैं।यह सकारात्मक ऊर्जा ही आपको सफल करेगा। कोई रुका कार्य पूर्ण हो जाएगा।राजनीतिज्ञ सफल रहेंगे। परिश्रम फल देगा। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।आज का उपाय -हनुमान जी की उपासना करें तथा उनको सिंदूर अर्पित करें।शुभ रंग -आसमानी व नीला, शुभ अंक -07 व 09

7तुला--छात्र लाभान्वित होंगे। बिजनेस में प्रोग्रेस को लेकर खुश करेंगे।जाँब में प्रगति बनी रहेगी।आज कहीं दूर धार्मिक यात्रा पर घूमने जाएंगे।लव लाइफ में रोमांटिक यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी। बीपी स्वास्थ्य के लिए हानिप्रद हो सकती है।आज का उपाय -श्री सूक्त का पाठ करें व घर के मंदिर में सुगन्धित धूप बत्ती जलाएं।शुभ रंग -हरा व आसमानी।शुभ अंक -02 व 08

8वृश्चिक-धन का व्यय होगा। आज चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम भाव में हैं। गुरु व मङ्गल शुभ फल देंगे। किसी संत के आशीर्वाद से मन आनंदित व ऊर्जा से भरा रहेगा।जाँब को लेकर चली आ रही कुछ अनिश्चितताएं जो मन मे थीं उनका समाधान भी हो जाएगा।मित्रों सहयोग लाभप्रद रहेगा। स्वास्थ्य सुख बेहतर रहेगा।आज का उपाय -हनुमान चालीसा का 07 पाठ करने से बिगड़े कार्य बनते हैं।शुभ रंग -नारंगी व पीला।शुभ अंक -02 व 09

9 धनु-चन्द्रमा खष्ठम रोग दे सकता है।शुक्र आर्थिक लाभ देगा।धार्मिक सतसंग के सुंदर उन्नयन से मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। खूब परिश्रम करें।जाँब में प्रगति के मार्ग में बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। लव लाइफ को लेकर उत्साह व आनन्द में रहेंगे। हेल्थ अच्छी रहेगी।आज का उपाय -सुंदरकांड का पाठ करें व तिल का दान करें।शुभ रंग -लाल व नारंगी।शुभ अंक -04 व 08

10मकर- तृतीय शनि व 08:05 pm के बाद खष्ठम चन्द्रमा व्यवसाय पहले से बेहतर करेंगे। चन्द्रमा व गुरु जाँब में उन्नयन दे सकते हैं। आय प्राप्ति के न्यू सोर्स बन सकते हैं।धार्मिक पुस्तक पढ़ें। सकारात्मक व रचनात्मक सोच से ही अपने जीवन को सही दिशा दे सकते हैं। जाँब व व्यवसाय बेहतर रहेगा। शुगर के मरीज सावधानी बरतें।आज का उपाय --हनुमान जी की उपासना आपकी सहायता करेगी।चने के दाल का दान करें।शुभ रंग --नीला व सफेद।शुभ अंक -05 व 09

11 कुम्भ-बिजनेस में प्रोग्रेस पहले से बेहतर होगा। 08:05 pm के बाद चन्द्रमा व गुरु पँचम गोचर कर रहे हैं।किसी संत के आगमन व आशीर्वाद प्राप्त करने की संभावना है। बिजनेस डील को लेकर सही समय पर उचित निर्णय लेना सीखें। बिजनेस में धन व टाइम मैनजमेंट का ख्याल रखें। कार्यों को छोटे छोटे पार्ट्स में डिवाइड कर सकते हैं।आज एक अच्छी बात ये रहेगी कि बहुत दिनों से रुका धन प्राप्त होने से मन प्रफुल्लित रहेगा।हेल्थ बेहतर होगा।आज का उपाय --भगवान विष्णु जी की उपासना करें।शुभ रंग -नीला व आसमानी।शुभ अंक -05 व 06

12 मीन-08:05 pm के बाद चन्द्रमा चतुर्थ भाव में है।बिजनेस डील व कुछ परिवर्तन को लेकर नया प्रस्ताव मिल सकता है। गुरु चतुर्थ होकर स्टूडेंट्स को सफल करेंगे।अध्ययन पद्धति को सही दिशा दें। किसी सरकारी कार्य के सफल होने में आपके सहयोगियों का बहुत योगदान रहेगा।हेल्थ परेशान कर सकता है।लव लाइफ में रोमांटिक जर्नी का आनन्द उठाएंगे। स्किन एलर्जी परेशान कर सकती हैं। आज का उपाय -श्री गजेंद्रमोक्ष का पाठ करें।शुभ रंग -पीला व सफेद।शुभ अंक-01 व 03

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। राशिफल (Rashifal News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सुजीत जी महाराज author

सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited