Asia Cup 2025: आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, ग्रूप स्टेज से ही बाहर हो जाएगी ये टीम

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (फोटो- AP)
Aakash Chopra Asia Cup Prediction: एशिया कप 2025 क्रिकेट टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। आठ टीमों की इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीमें होंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, मेज़बान यूएई और ओमान शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी को ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ कहा जा रहा है क्योंकि इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी तीन मज़बूत टीमें एक साथ हैं, इनके साथ हांगकांग भी इस ग्रुप में मौजूद है।
आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बांग्लादेश की एशिया कप 2025 की यात्रा ग्रुप स्टेज तक ही सीमित रहेगी। उन्होंने श्रीलंका और अफगानिस्तान को सुपर-4 चरण के लिए अपनी पसंद बताया। अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि 'अगर अवसर की बात करें, तो बांग्लादेश के पास खोने के लिए कुछ नहीं और पाने के लिए सब कुछ है, लेकिन सच्चाई यह है कि उनका काम आसान नहीं होगा। मुझे लगता है कि वे फंस जाएंगे और श्रीलंका व अफगानिस्तान इस ग्रुप से क्वालिफाई कर सकते हैं।'
मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में खराब प्रदर्शन
चोपड़ा ने कहा कि बांग्लादेश ने लंबे समय से बहु-राष्ट्र टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने याद दिलाया कि 2007 में बांग्लादेश ने भारत को विश्व कप से बाहर कर बड़ा उलटफेर किया था। लेकिन इसके बाद वे बड़े टूर्नामेंट्स में महज़ प्रतिभागी बनकर रह गए हैं, दावेदार नहीं।
कप्तान लिटन दास पर अधिक निर्भरता
बांग्लादेश की सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में चोपड़ा ने कप्तान लिटन दास पर अधिक निर्भरता को बताया। उन्होंने कहा कि “लिटन दास एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। टीम हर बार उनकी ओर देखती है और यही उनकी बड़ी समस्या है। जब बड़े मौके आते हैं, तो वे अक्सर चोक कर जाते हैं।”
टी20 क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की कमी
चोपड़ा ने यह भी कहा कि 2025 की स्थिति में बांग्लादेश के पास बहुत कम ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनका स्ट्राइक रेट 150 के आसपास हो। “उनके एक-दो बल्लेबाज़ ही 140 से ऊपर हैं। वे ऐसी टीम नहीं हैं जो 210-220 रन बनाने की कोशिश करे। वे 160-180 रन के स्कोर से ही संतुष्ट रहते हैं। अगर सामने वाली टीम आक्रामक बल्लेबाज़ी करती है, तो उनके पास उसका जवाब नहीं होता।”
सुपर-4 में जगह मुश्किल
आकाश चोपड़ा ने साफ कहा कि भले ही टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए बांग्लादेश के लिए सुपर-4 में जगह बनाना कठिन दिख रहा है। उन्होंने श्रीलंका और अफगानिस्तान को इस ग्रुप से आगे बढ़ने का प्रबल दावेदार बताया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

US Open 2025: यानिक सिनर को पटखनी देकर कार्लोस अल्कराज दूसरी बार बने यूएस ओपन चैंपियन, छीना वर्ल्ड नंबर वन का भी ताज

ENG vs SA 3rd ODI Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक और इतिहास की सबसे बड़ी हार, जोफ्रा आर्चर ने बरपाया कहर

AFG vs PAK T20I Tri Series Final: अफगानिस्तान को रौंदकर पाकिस्तान ने जीता त्रिकोणीय सीरीज का खिताब, एशिया कप से पहले सिर पर सजा ताज

Hockey Asia Cup 2025: दक्षिण कोरिया को रौंदकर भारत बना एशियाई चैंपियन, कटाया वर्ल्ड कप का टिकट

ZIM vs SL 3rd T20 Highlights: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में दी जिंबाब्वे को मात, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited