क्रिकेट

Asia Cup 2025: 'इंशाल्लाह हम जरूर जीतेंगे.. 'एशिया कप से पहले पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारत को दी चेतावनी

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने वाली है इस मैच से पहले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर माहौल गर्म नजर आ रहा है। इस महामुकाबले से पहले ही पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारतीय टीम को चेतावनी दो दी है।
Pakistan cricket team AP

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हरिस रऊफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ होने वाले दोनों मैच जीतेगी।भारत और पाकिस्तान को ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों टीमें 14 सितंबर को भिड़ेंगी। अगर दोनों टीमें अगले चरण में पहुंचती हैं तो सुपर-4 राउंड में भी एक बार फिर आमना-सामना होने की पूरी संभावना है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बयान

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक फैन ने रऊफ से भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के बारे में सवाल पूछा। इस पर रऊफ ने कहा कि दोनों मैच हमारे हैं..इंशाअल्लाह'उनके इस बयान को लेकर क्रिकेट फैंस में चर्चा तेज़ हो गई है।

भारत मजबूत दावेदार, पाकिस्तान के फॉर्म पर सवाल

हालांकि, मौजूदा हालातों को देखते हुए पाकिस्तान का भारत को हराना काफी मुश्किल लग रहा है। हाल ही में पाकिस्तान को बांग्लादेश जैसी टीम से सीरीज़ हार का सामना करना पड़ा है, जिससे उनका आत्मविश्वास डगमगाया है।दूसरी ओर, भारत ने एशिया कप के लिए फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड का ऐलान किया है। कागज़ पर और मौजूदा फॉर्म में टीम इंडिया पाकिस्तान से कहीं ज़्यादा मज़बूत नज़र आ रही है। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, लेकिन पाकिस्तान की जीत के लिए उन्हें किसी चमत्कार की ज़रूरत होगी।

14 सितंबर पर सभी की नजर

अब सभी की निगाहें 14 सितंबर 2025 पर टिकी हैं, जब भारत और पाकिस्तान एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला सिर्फ एक ग्रुप मैच नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों के लिए त्यौहार जैसा होगा।हरिस रऊफ के बयान ने मुकाबले की गर्माहट को और बढ़ा दिया है। अब देखना यह होगा कि मैदान पर किसकी दावेदारी भारी पड़ती है – फॉर्म में चल रही टीम इंडिया या फिर चमत्कार की उम्मीद लगाए पाकिस्तान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited