क्रिकेट

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का बड़ा दांव, कोचिंग में शामिल हुआ यह बल्लेबाज

क्रेग मैकमिलन को वर्ल्ड कप से पहले बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और बल्लेबाजी कोच, बेन सॉयर और डीन ब्राउनली के साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग विभाग का जिम्मा संभालेंगे।
Craig McMillan

क्रेग मैकमिलन (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : IANS

30 सितंबर से महिला वर्ल्ड कप 2025 खेला जाना है। इसको लेकर सभी टीमों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है। कुछ टीम मैदान पर पसीना बहा रही है तो कुछ ने कोचिंग स्टाफ में कुछ नए रणनीतिकारों को शामिल किया है। इस दिशा में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ टीम में भी एक डेवलपमेंट हुई है। दरअसल क्रेग मैकमिलन को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का फुल टाइम असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। वह न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और बल्लेबाजी कोच, बेन सॉयर और डीन ब्राउनली के साथ बल्लेबाजी और फील्डिंग विभाग का जिम्मा संभालेंगे। उनकी नियुक्ति आधिकारिक तौर पर इसी सप्ताह से होगी।

इस भूमिका के तहत मैकमिलन अपना पूरा समय न्यूजीलैंड महिला टीम और विमेंस प्लेयर्स ऑफ इंटरेस्ट प्रोग्राम को देंगे। इस बीच वह कामेंट्री और अन्य कोचिंग कमिटमेंट से कुछ समय के लिए दूर रहेंगे। क्रेग ठीक एक साल पहले पार्ट-टाइम कान्ट्रैक्ट पर इस टीम से जुड़े थे। मैकमिलन 2024 में यूएई में हुए आईसीसी टी20 विश्व कप खिताबी जीत के दौरान टीम के साथ थे।

फुलटाइम जिम्मेदारी मिलने से मैकमिलन बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, "व्हाइट फर्न्स के साथ इस भूमिका में होना मेरे लिए बेहद खास है। महिला क्रिकेट लगातार मजबूत हो रहा है। मैं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करते रहने के लिए उत्साहित हूं।" उन्होंने कहा, "पिछला साल बहुत जल्दी बीत गया। मुझे उस टीम का हिस्सा बनने में गर्व हो रहा है, जिसने विश्व मंच पर लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।

मैकमिलन ने बताया कि विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर न्यूजीलैंड की तैयारियां जोरों पर हैं। व्हाइट फर्न्स ने आगामी विश्व कप की तैयारी के लिए अगस्त में चेन्नई में ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया, ताकि स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के अनुरूप ढल सकें। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है। 1 अक्टूबर को टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद टीम 10 अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी। न्यूजीलैंड की विमेंस वर्ल्ड कप टीम की घोषणा 10 सितंबर को होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited