तेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका का एक और कारनामा, खत्म किया 27 साल का इंतजार

तेंबा बावुमा (Temba Bavuma)
तेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने एक और कारनामा कर दिया है। अभी हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले साउथ अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में 27 साल का सूखा खत्म कर लिया है। 3 मैच की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दो मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। तेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मुकाबले में 5 रन से हराकर सीरीज में यह अजेय बढ़त ली। यह 1998 के बाद से इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका की पहली वनडे सीरीज जीत है।
साउथ अफ्रीका ने मई 1998 में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। साउथ अफ्रीका ने उस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीते थे, जिसके बाद इंग्लैंड ने आखिरी मैच को सात विकेट से जीतकर अपनी लाज बचाई। इंग्लैंड की टीम एक बार फिर अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा बैठी है। अब उसके पास सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर लाज बचाने का मौका होगा। सीरीज का अंतिम मुकाबला सात सितंबर को साउथैम्पटन में आयोजित होगा।
लंदन में गुरुवार देर रात खत्म हुए दूसरे वनडे मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 8 विकेट खोकर 330 रन बनाए। टीम को एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच 13.1 ओवरों में 73 रन की साझेदारी हुई। रिकेल्टन 33 गेंदों में 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान टेंबा बावुमा महज चार रन बनाकर आउट हो गए। मार्करम ने 64 गेंदों में एक छक्के और छह चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली।
शानदार शुरुआत के बावजूद साउथ अफ्रीकी टीम 19 ओवरों तक तीन विकेट गंवाकर 93 रन ही बना सकी थी। यहां से मैथ्यू ब्रीत्जके ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 147 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। ब्रीत्जके 77 गेंदों में 85 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में तीन छक्के और सात चौके शामिल थे। इनके अलावा स्टब्स ने 58, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।
विपक्षी खेमे से जोफ्रा आर्चर ने सर्वाधिक चार शिकार किए, जबकि आदिल राशिद को दो सफलताएं हाथ लगीं। इनके अलावा जैकब बेथेल ने एक विकेट अपने नाम किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 325 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए जोस बटलर और जो रूट ने 61-61 रन जुटाए, जबकि जैकब बेथेल ने 58 रन की पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके। साउथ अफ्रीका की तरफ से नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट अपने नाम किए। केशव महाराज को दो सफलताएं हाथ लगीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

US Open 2025: यानिक सिनर को पटखनी देकर कार्लोस अल्कराज दूसरी बार बने यूएस ओपन चैंपियन, छीना वर्ल्ड नंबर वन का भी ताज

ENG vs SA 3rd ODI Highlights: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को मिली शर्मनाक और इतिहास की सबसे बड़ी हार, जोफ्रा आर्चर ने बरपाया कहर

AFG vs PAK T20I Tri Series Final: अफगानिस्तान को रौंदकर पाकिस्तान ने जीता त्रिकोणीय सीरीज का खिताब, एशिया कप से पहले सिर पर सजा ताज

Hockey Asia Cup 2025: दक्षिण कोरिया को रौंदकर भारत बना एशियाई चैंपियन, कटाया वर्ल्ड कप का टिकट

ZIM vs SL 3rd T20 Highlights: श्रीलंका ने तीसरे टी20 में दी जिंबाब्वे को मात, 2-1 से किया सीरीज पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited