क्रिकेट

युवराज सिंह ने गिल ओर अभिषेक को दी अनोखी सलाह, क्रिकेट के साथ खेलें ये खेल

Yuvraj Singh Advice: भारत के दो बार के विश्व कप विजेता हीरो युवराज सिंह का कहना है कि गोल्फ उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 3,000 और रन बनाने में मदद कर सकता था और उन्होंने अपने शिष्यों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को इस खेल को अपनाने की सलाह भी दी।
Gill Abhishek

शुभमन गिल अभिषेक शर्मा (फोटो- Abhisheksharmainstagram)

Yuvraj Singh: भारत के दो बार के विश्व कप विजेता और पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का मानना है कि अगर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान गोल्फ खेला होता, तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 3000 और रन बना सकते थे। युवराज ने कहा कि यह खेल न सिर्फ शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक रूप से भी खिलाड़ियों को तरोताजा करता है और प्रदर्शन बेहतर बनाने में मदद करता है।

कपिल देव से हुई तुलना

इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भी गोल्फ को अपने क्रिकेट करियर के लिए अहम बताया था। कपिल ने कहा था कि अगर उन्होंने अपने दौर में गोल्फ खेला होता, तो क्रिकेट में अतिरिक्त 2000 रन बना सकते थे। इस पर युवराज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैं कपिल पाजी से सहमत हूं, उन्होंने 2000 कहा था, लेकिन मैं 3000 और रन बना सकता था।”

क्रिकेट और गोल्फ के बीच तुलना

युवराज सिंह ने क्रिकेट और गोल्फ के बीच फर्क बताते हुए कहा, “क्रिकेट में आपको दूसरा मौका नहीं मिलता। आप आउट हो जाते हैं, तो बस खेल खत्म हो जाता है। लेकिन गोल्फ में ऐसा नहीं है। अगर आप एक खराब शॉट खेलते हैं, तो अगला शॉट मारकर वापसी कर सकते हैं। यही इस खेल की खासियत है।”

आईजीपीएल टूर कार्यक्रम में रखी राय

43 वर्षीय युवराज सिंह बृहस्पतिवार को ‘आईजीपीएल टूर’ कार्यक्रम के लॉन्च के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गोल्फ को लेकर अपने अनुभव और विचार साझा किए। युवराज इस कार्यक्रम के सह-मालिक और ब्रांड दूत भी हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेटरों के लिए समय-समय पर दूसरा खेल खेलना जरूरी है ताकि वे मानसिक रूप से तरोताजा रह सकें।

तनाव दूर करने का बेहतरीन तरीका है गोल्फ

युवराज ने कहा, “अगर आप आउट हो जाते हैं तो आप कमरे में बैठकर अगले मैच के बारे में सोचते रहते हैं। लेकिन अगर मैच का दूसरा दिन होता तो आप आउट होकर अपने दोस्तों के साथ गोल्फ खेल सकते हैं। आप तरोताजा होकर अगले मैच में जाते हैं। कभी-कभार कोई दूसरा खेल खेलना और फिर तरोताजा होकर वापस आना अच्छा होता है।”

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को दी सलाह

युवराज सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने शिष्यों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को भी गोल्फ अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “मैंने उन्हें गोल्फ खेलने के लिए कहा है और मैं उन्हें प्रोत्साहित करता हूं। समय निकालना मुश्किल होता है, लेकिन मुझे लगता है कि आईपीएल के दौरान वे ऐसा कर सकते हैं।”

खिलाड़ियों के लिए संदेश

युवराज ने कहा कि अब गिल और अभिषेक जैसे खिलाड़ी सुपरस्टार हैं और उन्हें खुद यह तय करना होगा कि बेहतर बनने में कौन-सी चीज मदद कर सकती है। उन्होंने कहा, “अगर गोल्फ उन्हें बेहतर बना सकता है, तो उन्हें इसे अपनाना चाहिए। मैं सभी खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। यह तनाव दूर करने का शानदार तरीका है और दिमाग के लिए भी बेहद अच्छा है।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited