स्पोर्ट्स

Hockey Asia Cup 2025: भारत ने सुपर फोर राउंड में दी मलेशिया को पटखनी, फाइनल की दौड़

भारत ने हॉकी एशिया कप 2025 के सुपर फोर राउंड में मलेशिया को मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?
Indian Mens Hockey Team

भारतीय पुरुष हॉकी टीम (फोटो क्रेडिट Hockey India X)

राजगीर (बिहार): भारत ने गुरुवार को पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के अपने दूसरे सुपर 4 चरण के मैच में मलेशिया को 4-1 से हरा दिया। मनप्रीत सिंह (17वें मिनट), सुखजीत सिंह (19वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (24वें मिनट) और विवेक सागर प्रसाद (38वें मिनट) ने भारतीय टीम के लिए गोल किए। मैच के दूसरे मिनट में एक गोल गंवाने के बाद भारत ने दो मिनट में दो गोल करके बढ़त बना ली। इसके बाद लकड़ा ने तीसरा गोल किया और मेजबान टीम 3-1 से आगे हो गई। भारत ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर विवेक सागर के गोल से अपने प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बढ़ा दिया और जीत दर्ज की।

पहले क्वार्टर में पिछड़ा भारत

मैच की शुरुआत में ही भारतीय डिफेंस को करारा झटका लगा और दूसरे ही मिनट में मलेशिया के सफिक हसन ने गोल करके अपनी टीम को 1-0 बढ़त दिला दी। शुरुआती दबाव के बाद भारत ने गेंद पर नियंत्रण बनाते हुए कई मौके बनाए लेकिन गोल में बदलने में असफल रहे। भारतीय डिफेंस ने इसके बाद कोई और गोल नहीं होने दिया और पहले क्वार्टर का अंत मलेशिया की 1-0 के अंतर से जीत के साथ हुआ।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने की धमाकेदार वापसी

दूसरे क्वार्टर की भारत ने आक्रामक शुरुआत की। भारत ने शुरुआत में ही पेनल्टी कार्नर हासिल किए। अंततः मनप्रीत सिंह ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के फ्लिक रीबाउंड पर गोल करते हुए स्कोर बराबर किया। दो मिनट बाद ही शिलानंद के शानदार पास पर सुखजीत ने क्लोज रेंज से गोल दागा और भारत को बढ़त दिलाई। जल्द ही शिलानंद ने एक और गोल कर स्कोर को 3-1 कर दिया और भारत मजबूती से हाफ टाइम में गया।

सेकेंड हाफ में भारत ने नहीं दिया मलेशिया को कोई मौका

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में मलेशिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, पर भारतीय गोलकीपर ने शानदार बचाव किया। 38वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला,जिसमें जुगराज का फ्लिक पोस्ट से टकराकर बाहर चला गया, लेकिन फिर मौके पर समित ने मनप्रीत को बॉल पास की और उनका पास विवेक ने गोल में बदलकर भारत को 4-1 की मजबूत बढ़त दिला दी। अंतिम क्वार्टर में भारत ने कई बार सर्कल में प्रवेश कर मौके बनाए, लेकिन कोई भी अवसर गोल में नहीं बदल सके। भारत ने डिफेंस में भी मजबूती दिखाई और मलेशियाई टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। मैच भारत की 4-1 जीत के साथ हुआ।

तीसरे मुकाबले में होगी चीन से भिड़ंत

भारत शनिवार को सुपर 4 के अंतिम मैच में चीन से भिड़ेगा। भारत को बुधवार को दक्षिण कोरिया ने 2-2 से ड्रॉ पर रोका था। भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह चीन के खिलाफ मुकाबले पर निर्भर करेगी। टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में भारत को चीन के खिलाफ 4-3 के अंतर से बमुश्किल जीत मिली थी। भारतीय टीम अबतक टूर्नामेंट में अजेय रही है। ग्रुप दौर का अंत भारत ने पहले पायदान पर रहते हुए किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ नवभारत की स्पोर्ट्स टीम में बतौर डिप्टी हेड कार्यरत हैं। उनका ताल्लुक मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से है और पिछले 15 साल से पत्र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited