स्पोर्ट्स

पिकलबॉल नाउ ग्रां प्री ने खेल और समुदाय के लिए बेंगलुरू को एक दिन के लिए एकजुट किया

Pickleball Now Grand Prix In Bengaluru: बेंगलुरू में नाउ ग्रां प्री का आयोजन हुआ जिसके जरिए खिलाड़ियों और पिकलबॉल फैंस को इस तेजी से बढ़ते वैश्विक खेल के लिए शहर को एकजुट किया गया। ये प्रतिस्पर्धात्मक और समुदाय की भावना का मिलन था।
Husband Wife Duo Kasturi And Spandan clinch title

पति-पत्नी स्पंदन और कस्तूरी ने पिकलबॉल नाउ ग्रां प्रि में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता

Pickleball Now Grand Prix: भारत के प्रमुख प्रसारण नेटवर्क, टाइम्स नेटवर्क ने 30 अगस्त को गोरैली, व्हाइटफील्ड, बेंगलुरु में पिकलबॉल नाउ ग्रां प्री का आयोजन किया। इस आयोजन ने खिलाड़ियों और पिकलबॉल प्रेमियों को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते खेलों में से एक को समर्पित एक दिन के लिए एक साथ लाया, जिसमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना और समुदाय की भावना का संगम था।

इस टूर्नामेंट में 60 से ज़्यादा टीमों और 120 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 500 से ज़्यादा लोगों ने प्रतिस्पर्धा और सौहार्द के एक रोमांचक दिन का आनंद लिया। मैच सात समर्पित कोर्ट में खेले गए, जिनमें आधिकारिक पिकलबॉल विश्व रैंकिंग (PWR) अंक, ₹2 लाख का पुरस्कार पूल, ट्रॉफ़ी और पदक दांव पर लगे थे।

विजेताओं के नाम

● महिला युगल (एडवांस्ड): विजेता - कस्तूरी विघ्ने और प्रगति नटराज; उपविजेता - शिल्पा शाम और काव्या झा

● पुरुष युगल (एडवांस्ड): विजेता - गौतम और रंजीत; उपविजेता - आदित्य पडीवाल और अविलय

● मिश्रित युगल (एडवांस्ड): विजेता - स्पंदन पीवी और कस्तूरी विघ्ने; उपविजेता - गौतम और सोनम बाली

● पुरुष युगल (इंटरमीडिएट): विजेता - आरिव और विजय; उपविजेता - निखिल जेडी और अश्विन

● मिश्रित युगल (इंटरमीडिएट): विजेता - निखिल और दीक्षिता; उपविजेता - मंजुश्री और मयूर

पिकलबॉल नाउ ग्रां प्री ने जीवनशैली, तकनीक, मोबिलिटी और उपभोक्ता श्रेणियों के प्रमुख ब्रांडों को आकर्षित किया, जिससे इसकी प्रीमियम स्थिति और भी मज़बूत हुई। इसका आयोजन हेल एनर्जी ड्रिंक द्वारा किया गया और एमजी मोटर्स द्वारा संचालित किया गया, जिसमें स्केचर्स (फुटवियर पार्टनर), जस्ट इन टाइम (आधिकारिक टाइमकीपर), एरिस परफ्यूम्स (फ्रेशनेस पार्टनर), रिवर बाइक्स (राइड मोबिलिटी पार्टनर), एमिटी यूनिवर्सिटी (यूनिवर्सिटी पार्टनर), कॉइनडीसीएक्स (क्रिप्टो पार्टनर), रेडिको (सेलिब्रेशन पार्टनर), ज़ोहो (टेक पार्टनर), एसरप्योर (लाइफस्टाइल पार्टनर), एसेटज़ बिल्डर्स (रियल्टी पार्टनर), ऐरावत (इक्विपमेंट पार्टनर), और स्टेविस्टा (लक्ज़री स्टे पार्टनर) जैसे भागीदारों का भरपूर सहयोग रहा। बेंगलुरु में पिकलबॉल नाउ ग्रां प्री इस खेल में बढ़ती रुचि का संकेत है और भविष्य में इसके बड़े और अधिक आकर्षक आयोजनों के लिए मंच तैयार करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited