स्पोर्ट्स

US Open 2025: आर्यना सबालेंका ने लगातार दूसरी बार जीता यूएस ओपन का खिताब, फाइनल में अमेरिकी खिलाड़ी को दी मात

US Open 2025 Final: यूएस ओपन 2025 के फाइनल में एक बार फिर से बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने अपना जलवा बिखेरा है। सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (3) से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है।
Aryna Sabalanka AP

आर्यना सबालेंका (फोटो- AP)

US Open 2025 Final: बेलारूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। शनिवार, 6 सितंबर को खेले गए फाइनल में सबालेंका ने अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (3) से हराकर खिताब अपने नाम किया। आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक फाइनल में सबालेंका को जीत हासिल करने में सिर्फ एक घंटा 34 मिनट लगे। यह सबालेंका का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब है, जिसमें उनके दो ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब भी शामिल हैं।

सेरेना विलियम्स के बाद पहली खिलाड़ी बनीं सबालेंका

सबालेंका ने लगातार दूसरी बार यूएस ओपन जीतकर एक खास उपलब्धि हासिल की। वह सेरेना विलियम्स के बाद पहली महिला खिलाड़ी बन गईं जिन्होंने यूएस ओपन खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया। 2014 में सेरेना ने यह कारनामा किया था। इस साल सबालेंका फ्रेंच ओपन और विंबलडन के फाइनल में हार गई थीं, लेकिन फ्लशिंग मीडोज़ में उन्होंने अपने प्रदर्शन से इसकी भरपाई कर ली। साथ ही, उन्होंने विंबलडन सेमीफाइनल में अनीसिमोवा से मिली हार का बदला भी ले लिया।

अमांडा अनीसिमोवा का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल सपना टूटा

24 वर्षीय अमांडा अनीसिमोवा के लिए यह दूसरा लगातार ग्रैंड स्लैम फाइनल हार साबित हुआ। इससे पहले वह विंबलडन 2025 के फाइनल में ईगा स्वियाटेक से सीधे सेटों में हार गई थीं। हालांकि इस हार के बावजूद अनीसिमोवा की रैंकिंग में सुधार हुआ और वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 4 पर पहुंच गईं।

रोमांच से भरा पहला सेट

फाइनल मुकाबले की शुरुआत में सबालेंका थोड़ी असहज नजर आईं। अनीसिमोवा ने उन्हें शुरुआती गेम में ही बैकफुट पर धकेल दिया और तीन ब्रेक प्वॉइंट हासिल किए, लेकिन वह मौके को भुना नहीं सकीं। इसके बाद सबालेंका ने लय पकड़ी और शुरुआती बढ़त बनाई। हालांकि अनीसिमोवा ने आक्रामक अंदाज में वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया।लेकिन विश्व नंबर-1 सबालेंका ने अपनी मजबूती दिखाते हुए तीसरी बार अनीसिमोवा की सर्विस तोड़ी और 38 मिनट में पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया।

दूसरे सेट में अनीसिमोवा ने दी कड़ी चुनौती

दूसरे सेट में अनीसिमोवा ने बेहतरीन शुरुआत की और अपने इरादे साफ कर दिए। लेकिन सबालेंका ने जल्द ही ब्रेक हासिल कर बढ़त बना ली। इस समय तक सबालेंका का रिकॉर्ड बेहद शानदार था—यूएस ओपन में जब भी उन्होंने पहला सेट जीता, 29 मैचों में से 27 में जीत हासिल की थी।हालांकि अनीसिमोवा ने हार नहीं मानी। 1-3 से पिछड़ने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए सेट को बराबरी पर ला दिया। मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।

टाई-ब्रेक में सबालेंका का दबदबा

जब लग रहा था कि अनीसिमोवा मैच का पासा पलट सकती हैं, तब सबालेंका ने कमाल का खेल दिखाया। उन्होंने 5-5 की बराबरी के बाद मैच को टाई-ब्रेक में खींचा। वहां उन्होंने शुरू से ही दबदबा बनाया और 6-1 की बढ़त ले ली। इसके बाद जीत लगभग तय हो गई और उन्होंने 7-6 (3) से दूसरा सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।

जश्न और ऐतिहासिक जीत

खिताब जीतते ही सबालेंका खुशी से झूम उठीं। उन्होंने साबित कर दिया कि मौजूदा समय में वह महिला टेनिस की सबसे मज़बूत और दमदार खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी यह जीत न सिर्फ लगातार दूसरी यूएस ओपन ट्रॉफी है, बल्कि ग्रैंड स्लैम करियर की एक बड़ी उपलब्धि भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited