टेक एंड गैजेट्स

Amazon ला रहा है प्रीमियम फीचर्स वाला AR Glasses, Meta और Xiaomi को मिलेगी सीधी टक्कर

पिछले कुछ समय में टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्ट ग्लास का क्रेज तेजी से बढ़ा है। दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी अब इस दिशा की तरफ बढ़ रही है। कंपनी जल्द ही अपने फैंस के लिए स्मार्ट ग्लास लॉन्च कर सकती है। लीक्स की मानें तो Amazon Smart Glasses में कई सारे प्रीमियम फीचर्स मिल सकते हैं।
Smart Glasses

ई-कॉमर्स वेबसाइट जल्द लॉन्च कर सकती है स्मार्ट ग्लास।(फोटो क्रेडिट-Digit)

Amazon Smart Glass: पिछले कुछ समय में दुनियाभर की टेक दिग्गज कंपनियों के बीच में पिछले कुछ समय में स्मार्ट ग्लास को लेकर प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ी है। टेक एन्थ्यूजिस्ट यूजर्स के बीच में भी स्मार्ट ग्लास को लेकर क्रेज बढ़ा है। हाल ही में मेटा और शॉओमी जैसी कंपनियों ने अपने स्मार्ट ग्लास लॉन्च किए हैं। अब इस कड़ी में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का भी नाम जुड़ने वाला है। अमेजन बहुत जल्द मार्केट में Augmented Reality Glass को लॉन्च कर सकता है। अमेजन का एआर ग्लास कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन के अपकमिंग स्मार्ट ग्लास का कोड नेम ‘Jayhawk’ है। इसमें कंपनी अपने फैंस को कॉलिंग के लिए स्पीकर भी उपलब्ध करा सकती है। इतना ही नहीं Amazon Smart Glasses में कंपनी माइक्रोफोन का फीचर भी देगी। अमेजन का यह स्मार्ट ग्लास मेटा और शाओमी के स्मार्टग्लास को सीधी टक्कर देने वाला है।

स्मार्ट ग्लास में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स

Amazon Smart Glasses में कई सारे यूनिक फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी इसमें आखों के पास कलर डिस्प्ले देगी और इसे आप अपनी आंख से ही कंट्रोल कर पाएंगे। इसके साथ ही इस स्मार्ट ग्लास में कैमरा भी दिया जाएगा। यूजर्स की सुविधा के लिए कंपनी इस स्मार्ट ग्लास में टर्न बाय टर्न नेविगेशन का फीचर भी देने वाली है। इससे यूजर्स आसानी से बिना मोबाइल फोन इस्तेमाल किए अपनी लोकेशन पर पहुंच सकते हैं।

अमेजन की तरफ से फिलहाल अभी तक अपकमिंग स्मार्ट ग्लास की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे साल 2026 तक मार्केट में पेश कर सकती है। कीमत को लेकर अभी अमेजन की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन इसमें मिलने वाले फीचर्स को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया जाएगा।

कुछ ऐसी लीक्स भी सामने आ रही हैं कि कंपनी अपने डिलीवरी ड्राइवर्स के लिए भी स्मार्ट ग्लास लाने की प्लानिंग कर रही है। डिलीवरी ड्राइवर्स के लिए लॉन्च होने वाले स्मार्ट ग्लास पर कंपनी की तरफ से काम शुरू कर दिया गया है और इसका कोड नेम Amelia है। इस स्मार्ट ग्लास में भी नेविगेशन और कैमरे का फीचर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- 365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited