iPhone 17 Pro Max: लॉन्च से पहले जानें कीमत, डिस्प्ले, कैमरा और क्या होने वाले हैं बड़े बदलाव

iPhone 17 Pro Max: एप्पल ने ऐलान किया है कि उसका सबसे बड़ा हार्डवेयर इवेंट 9 सितंबर को कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो हेडक्वार्टर में होगा। इस इवेंट में कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें चार नए मॉडल शामिल होंगे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लेकर है, जिन्हें इस साल बड़े डिजाइन बदलाव और दमदार अपग्रेड मिलने वाले हैं। चलिए जानते हैं।
ये भी पढ़ें: क्या 31 अगस्त से बंद हो जाएगा Paytm UPI? कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट
कीमत और वैरिएंट
रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमतों में इस बार 50 डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत 1,049 डॉलर और iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,249 डॉलर से शुरू होने की उम्मीद है। कीमतों में यह बदलाव अमेरिका में इनपुट कॉस्ट और टैरिफ बढ़ने की वजह से बताया जा रहा है।
डिजाइन में बड़ा बदलाव
Apple इस बार iPhone 17 Pro सीरीज में बड़ा डिजाइन अपग्रेड ला सकता है। सबसे अहम बदलाव कैमरा मॉड्यूल में देखने को मिलेगा, जहां स्क्वायर शेप को हटाकर हॉरिजॉन्टल सेटअप लाने की चर्चा है। साथ ही, iPhone 15 और iPhone 16 Pro में दिखा टाइटेनियम फिनिश अब नहीं होगा। इसकी जगह फोन में हाफ-ग्लास और हाफ-एल्यूमीनियम फिनिश दिया जा सकता है। कंपनी एक नया फायरी ऑरेंज कलर भी पेश कर सकती है, इसके अलावा ब्लैक, व्हाइट, ग्रे और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है।
डिस्प्ले और डायनेमिक आइलैंड
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max क्रमशः 6.3 इंच और 6.8 इंच डिस्प्ले के साथ आएंगे। इस बार Apple एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग ला सकता है, जिससे डिस्प्ले पर कम चमक और ज्यादा मजबूती मिलेगी। साथ ही, डायनेमिक आइलैंड को और छोटा करने की भी चर्चा है।
कैमरा अपग्रेड
iPhone 17 सीरीज में इस बार 24MP का नया सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो पहले 12MP था। खासतौर पर Pro मॉडल्स को 48MP टेलीफोटो सेंसर मिलने की उम्मीद है। इससे iPhone 17 Pro और Pro Max पहले ऐसे iPhones बन सकते हैं जिनमें पूरा 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
बैटरी और चार्जिंग
iPhone 17 Pro Max में इस बार 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 25W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। खास बात यह है कि iPhone 17 Pro सीरीज में पहली बार रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का विकल्प भी जोड़ा जा सकता है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
Apple अपने नए Pro मॉडल्स में A19 Pro चिपसेट दे सकता है, जिसे TSMC के 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। इसके साथ ही फोन की RAM बढ़ाकर 12GB की जा सकती है, ताकि नए Apple Intelligence फीचर्स और iOS 26 को बेहतर तरीके से रन कराया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लेस, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 सीरीज का जबरदस्त क्रेज, Apple भारत में कर सकता है इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग: रिपोर्ट

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited