'यूजर्स के डेटा लीक की जांच कर रहे हैं' डार्क वेब पर लाखों भारतीय यूजर्स के डेटा लीक पर Boat की सफाई

boAt data Leak
boAt data Leak: लाखों भारतीय यूजर्स का डेटा डार्क वेब (Dark Web) पर लीक होने के बाद अब कंज्यूमर ब्रांड boAt ने सफाई दी है। कंपनी ने कहा कि वह अपने ग्राहकों की जानकारी से जुड़े संभावित डेटा लीक की जांच कर रहा है। कंपनी ने कहा कि उसने इन दावों को गंभीरता से लिया और तुरंत एक व्यापक जांच शुरू की। बता दें कि करीब 7.5 मिलियन (75 लाख यूजर्स) का डेटा डार्क वेब पर देखा गया है, जिनमें यूजर्स का नाम, पता, फोन नंबर, ई-मेल आईडी और कस्टमर आईडी आदि शामिल हैं।
Boat ने क्या कहा?
घरेलू ऑडियो और वियरेबल ब्रांड बोट ने कहा कि वह अपने ग्राहकों की जानकारी से जुड़े संभावित डेटा लीक की जांच कर रहा है। कंपनी ने उन रिपोर्ट्स के बाद प्रतिक्रिया दी जिनमें दावा किया गया था कि साइबर उल्लंघन ने स्पष्ट रूप से उसके 75 लाख से अधिक ग्राहकों के डेटा से समझौता किया है।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy M55 5G, कम कीमत में 50MP सेल्फी और शानदार डिस्प्ले जैसे फीचर्स
कंपनी के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "बोट ग्राहकों की जानकारी से जुड़े संभावित डेटा लीक के हालिया दावों से अवगत है।" कंपनी ने कहा कि उसने इन दावों को गंभीरता से लिया और तुरंत एक व्यापक जांच शुरू की। प्रवक्ता ने कहा, "बोट में, ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
7.5 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कथित तौर पर ShopifyGUY नामक हैकर द्वारा बोट के करीब 7.5 मिलियन यूजर्स का डेटा लीक किया गया है। लीक्स में यूजर्स के नाम, पते, फोन नंबर, ईमेल पते और ग्राहक आईडी जैसी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी उजागर हो गई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैकर्स ने boAt यूजर्स की लगभग 2 गीगाबाइट पर्सनल आईडेंटिफिएबल इंफॉर्मेशन (PII) डार्क वेब पर डाल दी है।
Boat के शिपमेंट में 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी
पिछले साल, भारतीय ट्रू वियरेबल स्टीरियो शिपमेंट में 34 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। बोट ने 39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बाजार का नेतृत्व किया। लोकल मैन्युफेक्चरिंग पर जोर के बीच किफायती पेशकश के कारण कंपनी ने लगातार चौथे वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

एपल ने लॉन्च किया iOS 26, इन 25 आईफोन को मिलेगा अपडेट, देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

iPhone 17 आते ही धड़ाम हुई iPhone 15 और iPhone 16 कीमत, अब इतने रुपये हो गए सस्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited