टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने किया एक और बड़ा धमाका, अब डिस्काउंट के साथ मिलेंगे 3.3TB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान

सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। BSNL अपने यूजर्स को 3.3TB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स को अब डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है। अगर आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहिए तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं।
BSNL Broadband Discount

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों के लिए पेश किया नया ऑफर। (फोटो क्रेडिट-iStock)

अगर मोबाइल रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा लिमिट से आपका काम नहीं हो पा रहा है और साथ ही इंटरनेट स्पीड भी कम मिलती है तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश दिया है। BSNL सेलेक्टेड ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस नए ऑफर का फायदा लेकर आप कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

पिछले कुछ महीनों में सरकारी कंपनी को ग्राहकों को बड़ा नुकसान हुआ। ऐसे में कंपनी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ-साथ अब पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर भी नए नए ऑफर्स ला रही है। अगर आप घर पर ब्रॉडबैंड प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं तो बीएसएनएल के प्लान्स और ऑफर्स को चेक कर सकते हैं।

कीमत में हुई कटौती

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के पोर्टफोलियो में BSNL 499 रुपये वाले Fiber Basic और 449 रुपये वाले Fiber Basic Neo प्लान में तगड़ी छूट दे रहा है। इन प्लान्स में आपको अब 100 रुपये और 50 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। इस ऑफर के बाद Fiber Basic की कीमत सिर्फ 399 रुपये और Fiber Basic Neo की कीमत सिर्फ 399 रुपये रह गई है।

हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी

BSNL के इन ब्रॉडबैंड प्लान्स में मिलने वाली इंटरनेट स्पीड की बात करें तो Fiber Basic में आपको 60Mbps की स्पीड मिलती है जबकि वहीं फाइबर नियो प्लान में 50Mbps की स्पीड मिलेगी। ग्राहकों के लिए अच्छी बात यह है कि कंपनी अपने दोनों ही रिचार्ज प्लान में हर महीने 3300GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए दे रही है।

BSNL की तरफ से यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए पेश किया गया है। अगर आप कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं तो आपके पास ऑफर का लाभ लेने के लिए सिर्फ 30 सितंबर 2025 तक ही मौका है। आपको बता दें कि यह ब्रॉडबैंड प्लान बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप पर उपलब्ध है।

कंपनी ने लॉन्च किए तीन एंटरटेनमेंट प्लान्स

सरकारी कंपनी अपने साथ ग्राहकों को जोड़ने के लिए लगातार नए नए ऑफर्स ला रही है। कंपनी ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स के लिए तीन धमाकेदार एंटरटेनमेंट प्लान्स लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 28 रुपये, 29 रुपये और 151 रुपये थी। इन प्लान्स में ग्राहकों को Lionsgate Play, ETV Win, VROTT, Premiumflix, Nammflix, Gujari और Friday जैसे ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से फ्री में दिया जा रहा है। हालांकि आपको ध्यान रखना होगा कि इन पैक्स में डेटा और कॉलंग की सुविधा नहीं मिलती है।

यह भी पढ़ें- JioHotstar यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    गौरव तिवारी author

    गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited