टेक एंड गैजेट्स

BSNL ने किया एक और बड़ा धमाका, अब डिस्काउंट के साथ मिलेंगे 3.3TB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान

सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने अपने करोड़ों ग्राहकों की मौज करा दी है। BSNL अपने यूजर्स को 3.3TB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स को अब डिस्काउंट के साथ ऑफर कर रही है। अगर आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहिए तो आप इसकी तरफ जा सकते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

अगर मोबाइल रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेटा लिमिट से आपका काम नहीं हो पा रहा है और साथ ही इंटरनेट स्पीड भी कम मिलती है तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश दिया है। BSNL सेलेक्टेड ब्रॉडबैंड प्लान्स पर ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। इस नए ऑफर का फायदा लेकर आप कम कीमत में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा का फायदा ले सकते हैं।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ग्राहकों के लिए पेश किया नया ऑफर। (फोटो क्रेडिट-iStock)

पिछले कुछ महीनों में सरकारी कंपनी को ग्राहकों को बड़ा नुकसान हुआ। ऐसे में कंपनी प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ-साथ अब पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान्स पर भी नए नए ऑफर्स ला रही है। अगर आप घर पर ब्रॉडबैंड प्लान लेने की तैयारी कर रहे हैं तो बीएसएनएल के प्लान्स और ऑफर्स को चेक कर सकते हैं।

कीमत में हुई कटौती

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार BSNL के पोर्टफोलियो में BSNL 499 रुपये वाले Fiber Basic और 449 रुपये वाले Fiber Basic Neo प्लान में तगड़ी छूट दे रहा है। इन प्लान्स में आपको अब 100 रुपये और 50 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। इस ऑफर के बाद Fiber Basic की कीमत सिर्फ 399 रुपये और Fiber Basic Neo की कीमत सिर्फ 399 रुपये रह गई है।

End Of Feed