Scaler Layoffs: एडटेक स्टार्टअप स्केलर ने 10 प्रतिशत कर्मचारियों को भेजा घर, मार्केटिंग और सेल्स टीम में हुई छंटनी

Scaler Layoffs 150 Employees
Scaler Lays off 150 Employees: घरेलू एडटेक स्टार्टअप स्केलर ने पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत अपने लगभग 10 प्रतिशत यानी 150 कर्मचारियों की छंटनी की है। बुधवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इंक42 की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप ने बताया कि पुनर्गठन से उसे दीर्घकालिक विकास और स्थिरता हासिल करने में मदद मिलेगी।
150 कर्मचारियों की छंटनी
रिपोर्ट में कहा गया है कि छंटनी से कंपनी के मार्केटिंग, सेल्स और अन्य विभागों में कुल कार्यबल का लगभग 10 प्रतिशत यानी लगभग 150 कर्मचारी प्रभावित होंगे। कंपनी के अनुसार, वर्तमान में उसके पास लगभग 1,500 कर्मचारियों का कार्यबल है। इनमें से 1,000 पूर्णकालिक कर्मचारी हैं जबकि शेष कंसल्टेंट, कॉन्ट्रेक्चुअल और इंटर्न हैं।
मार्केटिंग और सेल टीम में हुई छंटनी
स्केलर के संस्थापक अभिमन्यु सक्सेना के हवाले से कहा गया, "इस पुनर्गठन के हिस्से के रूप में हमने कंपनी में मुख्य रूप से मार्केटिंग और सेल में कर्मियों की कुछ भूमिकाओं को कम किया है।" इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि नौकरी में कटौती परफॉर्मेंस पर आधारित नहीं थी और सभी प्रभावित कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उन्हें नए बदलाव के लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
एडटेक स्टार्टअप ने एक साल पहले अपने व्यावसायिक इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए एक अज्ञात राशि के लिए दिल्ली स्थित पेपकोडिंग का अधिग्रहण किया था। स्केलर ने पिछले दो वर्षों में चार कंपनियों का अधिग्रहण किया है, जिनमें एप्लाइडरूट्स, कोडिंग मिनट्स और कोडिंग एलिमेंट्स शामिल हैं।
पांच साल पहले लॉन्च हुई कंपनी
स्केलर 2019 में लॉन्च किया गया था। इसे सिकोइया कैपिटल इंडिया, टाइगर ग्लोबल और लाइटरॉक इंडिया जैसे ग्लोबल निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। इसने पिछली बार सीरीज बी फंडिंग राउंड में 5.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे, जिससे स्टार्टअप का मूल्य 70 अरब डॉलर से अधिक हो गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

एपल ने लॉन्च किया iOS 26, इन 25 आईफोन को मिलेगा अपडेट, देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

iPhone 17 आते ही धड़ाम हुई iPhone 15 और iPhone 16 कीमत, अब इतने रुपये हो गए सस्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited