टेक एंड गैजेट्स

गूगल ने एक साल में प्‍ले स्‍टोर से हटाए 22 लाख से ज्यादा Apps, कहीं आपके फोन में तो नहीं

Google Play Store: कंपनी ने कहा कि प्ले स्टोर के बाहर ऐप इंस्टॉल करने वाले ग्राहकों की बेहतर सुरक्षा के तकसद से उसने नए दुर्भावनापूर्ण ऐप्स से निपटने के लिए कोड स्तर पर रीयल-टाइम स्कैनिंग के साथ गूगल प्‍ले प्रोटेक्ट की सुरक्षा क्षमताओं को और अधिक शक्तिशाली बना दिया है।
Google Play Store

Google Play Store

Google Play Store: गूगल ने 2023 में प्ले स्टोर से करीब 22.8 लाख ऐप्स को हटा दिया है। गूगल ने कहा कि इन ऐप को नीति-उल्लंघन करने के कारण हटाया गया है। गूगल ने मैलवेयर और अपराधियों और धोखाधड़ी गिरोहों द्वारा बार-बार किए गए गंभीर नीति उल्लंघनों के लिए प्ले स्टोर से 333,000 खराब अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगाया है।

लोकेशन और मैसेज पर रख रहे थे नजर

बैकग्राउंड लोकेशन या SMS एक्सेस जैसी संवेदनशील अनुमतियों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के लिए टेक दिग्गज द्वारा लगभग 200,000 ऐप सबमिशन को अस्वीकार कर दिया गया या सुधार दिया गया। गूगल ने अपने सुरक्षा-केंद्रित ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "बड़े पैमाने पर यूजर्स की गोपनीयता को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए हमने संवेदनशील डेटा पहुंच और साझाकरण को सीमित करने के लिए एसडीके प्रदाताओं के साथ साझेदारी की है, जिससे 790,000 से अधिक ऐप्स को प्रभावित करने वाले 31 से अधिक एसडीके के लिए गोपनीयता बढ़ गई है।"

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट की लूट सेल, भारी डिस्काउंट में मिलेंगे Samsung और iPhone

रीयल-टाइम स्कैनिंग फीचर लाया गूगल

इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि प्ले स्टोर के बाहर ऐप इंस्टॉल करने वाले ग्राहकों की बेहतर सुरक्षा के तकसद से उसने नए दुर्भावनापूर्ण ऐप्स से निपटने के लिए कोड स्तर पर रीयल-टाइम स्कैनिंग के साथ गूगल प्‍ले प्रोटेक्ट की सुरक्षा क्षमताओं को और अधिक शक्तिशाली बना दिया है।

ये भी पढ़ें: Google Play Store: गूगल लाया कमाल की जुगाड़, एक साथ दो ऐप डाउनलोड करना होगा आसान

रिव्यू एल्गोरिदम से ब्लॉक किए ऐप

गूगल ने कहा, "हमारी सुरक्षा और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम रिव्यू के लिए गूगल को सौंपे गए प्रत्येक ऐप से सीखा जा सकता है, हम हजारों संकेतों को देखते हैं और ऐप व्यवहार की तुलना करते हैं।" कंपनी के अनुसार, इस नई क्षमता ने पहले ही 50 लाख से अधिक नए, दुर्भावनापूर्ण ऑफ-प्ले ऐप्स का पता लगा लिया है, जो ग्लोबल स्तर पर एंड्रॉइड यूजर्स को सुरक्षित रखने में मदद करता है। यूजर्स को अपने व्यक्तिगत डेटा पर अधिक नियंत्रण देने के लिए टेक दिग्गज ने आगे उल्लेख किया कि जो ऐप्स अकाउंट निर्माण को सक्षम करते हैं, उन्हें अब ऐप के भीतर और ऑनलाइन से अकाउंट और डेटा हटाने का विकल्प प्रदान करने की जरूरत है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited