टेक एंड गैजेट्स

Google Meet पड़ा ठप, 15,000 यूजर्स ने की शिकायत

Google Meet Down: गूगल ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ ग्राहक स्लो इंटरफ़ेस लोड और मीट सेशंस में शामिल न हो पाने की समस्या का सामना कर रहे हैं। कंपनी की इंजीनियरिंग टीम लगातार इस गड़बड़ी की जांच कर रही है और जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश में जुटी है।
Google Meet down

Google Meet down/Photo-Google

डिजिटल दौर में जहां ऑनलाइन मीटिंग्स और वर्चुअल क्लासेस रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं, वहीं अचानक आई तकनीकी गड़बड़ी लोगों को बड़ी दिक्कत में डाल सकती है। ऐसा ही नजारा सोमवार को अमेरिका में देखने को मिला, जब गूगल की वीडियो-मीटिंग सर्विस Google Meet हजारों यूजर्स के लिए ठप हो गई।

ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के मुताबिक सोमवार की रात को करीब 11 बजे तक करीब 15,000 से ज्यादा यूजर्स ने सर्विस डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई। प्रभावित यूजर्स ने बताया कि उन्हें इंटरफेस लोड होने में काफी समय लग रहा है और वे किसी भी मीटिंग से जुड़ नहीं पा रहे हैं।

गूगल ने इस समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि कुछ ग्राहक स्लो इंटरफ़ेस लोड और मीट सेशंस में शामिल न हो पाने की समस्या का सामना कर रहे हैं। कंपनी की इंजीनियरिंग टीम लगातार इस गड़बड़ी की जांच कर रही है और जल्द से जल्द इसे ठीक करने की कोशिश में जुटी है।

गौरतलब है कि महामारी के बाद से Google Meet दुनियाभर में रिमोट वर्किंग, ऑनलाइन शिक्षा और वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग का अहम टूल बन गया है। ऐसे में सर्विस का अचानक ठप होना हज़ारों छात्रों, कर्मचारियों और बिजनेस मीटिंग्स के लिए परेशानी का सबब बन गया।

हालांकि गूगल की ओर से अभी यह साफ नहीं किया गया है कि समस्या कब तक पूरी तरह से हल होगी, लेकिन कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि वह जल्द से जल्द सर्विस को सामान्य करने पर काम कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited