टेक एंड गैजेट्स

Pixel 10 खरीदने से पहले जरूर देखें ये 5 सस्ते और धमाकेदार स्मार्टफोन

Pixel 10 निश्चित रूप से AI, क्लीन सॉफ्टवेयर और कैमरा परफॉर्मेंस के मामले में मजबूत दावेदार है। लेकिन 2025 के फ्लैगशिप बाजार में Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi और Vivo जैसे ब्रांड्स अपने प्राइस और फीचर्स के दम पर ग्राहकों को ज्यादा विकल्प दे रहे हैं। ऐसे में खरीदारों के लिए सबसे अच्छा चुनाव उनकी जरूरत और बजट पर निर्भर करेगा।
Google Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL Pre-Order Deals

Google Pixel 10

Google Pixel 10 Alternatives: गूगल पिक्सल 10 भारत में लॉन्च हो गया है और अपनी शानदार कैमरा क्वालिटी, क्लीन एंड्रॉयड अनुभव और AI फीचर्स के चलते चर्चा में है। लेकिन इसकी ऊंची कीमत के कारण कई यूजर्स अब वैकल्पिक स्मार्टफोन्स पर नजर डाल रहे हैं। 2025 में Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियां के भी फोन हैं जो इससे कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए देखते हैं लिस्ट।

ये भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Max: लॉन्च से पहले जानें कीमत, डिस्प्ले, कैमरा और क्या होने वाले हैं बड़े बदलाव

Apple iPhone 16: टॉप क्लास परफॉर्मेंस

Apple का नया iPhone 16 परफॉर्मेंस के मामले में अब भी टॉप स्मार्टफोन में से एक है। इसमें मौजूद A18 चिप काफी फास्ट है और iOS इकोसिस्टम कनेक्टिविटी के लिए बेमिसाल है। हालांकि Pixel 10 कैमरा सॉफ्टवेयर और AI फीचर्स में आगे है, लेकिन iPhone 16 स्मूथ परफॉर्मेंस, प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और बेहतर रीसेल वैल्यू के चलते मजबूत विकल्प बनता है।

Samsung Galaxy S25: डिस्प्ले और बैटरी का धुरंधर

Samsung Galaxy S25 शानदार AMOLED डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ और मज़बूत कैमरा सेटअप के साथ आता है। जहां Pixel 10 कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी में आगे है, वहीं Galaxy S25 के जूम लेंस और डिस्प्ले क्वालिटी उसे पावर यूजर्स के लिए बेहतरीन चॉइस बनाते हैं।

OnePlus 13: फ्लैगशिप फीचर्स किफायती दाम में

OnePlus 13 उन खरीदारों के लिए है जो कम दाम में फ्लैगशिप परफॉर्मेंस चाहते हैं। इसमें लेटेस्ट Snapdragon चिप, सुपर-फास्ट चार्जिंग और स्मूद डिस्प्ले दिया गया है। भले ही इसे Google जैसा क्लीन एंड्रॉयड और लंबे अपडेट न मिलें, लेकिन स्पीड और वैल्यू के मामले में यह Pixel 10 को टक्कर देता है।

Xiaomi 15: दमदार हार्डवेयर कम कीमत पर

Xiaomi 15 अपने हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और इंडस्ट्री की सबसे तेज चार्जिंग तकनीक के लिए जाना जाता है। Pixel 10 कैमरा सॉफ्टवेयर में आगे है, लेकिन हार्डवेयर फीचर्स और वैल्यू के लिहाज से Xiaomi 15 खरीदारों के लिए आकर्षक विकल्प है।

Vivo X200: क्रिएटर्स के लिए खास

Vivo X200 खासकर मोबाइल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतर विकल्प है। इसमें टॉप-ग्रेड सेंसर और एडवांस वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स दिए गए हैं। Google Pixel 10 स्टिल फोटोग्राफी में मजबूत है, लेकिन Vivo X200 अपने हार्डवेयर-बेस्ड कैमरा सिस्टम से मोबाइल क्रिएटर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited