टेक एंड गैजेट्स

iPhone Air Launched: एपल ने लॉन्च किया अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें भारत में कीमत और फीचर्स

Apple ने तमाम लीक्स पर विराम लगाते हुए iPhone Air को अपने ‘Awe Dropping' इवेंट में लॉन्च कर दिया है। iPhone Air को पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Plus के साथ रिप्लेस किया गया है यानी इस नए फोन ने आईफोन 16 प्लस की जगह ली है। iPhone Air से साथ फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा यानी आपको ई-सिम ही इस्तेमाल करना होगा

FollowGoogleNewsIcon

कैलिफोर्निया में बुधवार को आयोजित 'Awe Dropping' इवेंट में एप्पल ने आखिरकार अपने नए स्मार्टफोन iPhone Air को लॉन्च कर दिया। यह क्यूपरटिनो स्थित टेक दिग्गज की लाइनअप में एक नया मॉडल है, जो पिछले साल के iPhone 16 Plus की जगह लेगा। iPhone Air में iPhone 17 सीरीज सभी प्रमुख खूबियां शामिल हैं और यह Apple Intelligence को भी सपोर्ट करता है, हालांकि इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन, जो इसे Samsung Galaxy S25 Edge जैसे स्मार्टफोन्स का सीधा मुकाबला बनाने लायक बनाता है।

iPhone Air की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: iPhone Air में 6.5 इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक जाती है। यह ProMotion तकनीक के साथ आता है, जिससे रिफ्रेश रेट 10Hz से 120Hz के बीच एडजस्ट होता है, यूज़ केस के अनुसार।

डिजाइन: एप्पल के अनुसार, iPhone Air अब तक का सबसे पतला iPhone है, जिसकी मोटाई केवल 5.6mm है। यह 80% रिसाइकल्ड टाइटेनियम से बनाया गया है। इसके फ्रंट और बैक दोनों में पहली बार Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पिछले मॉडलों की तुलना में चार गुना ज्यादा क्रैक-रेसिस्टेंट बन गया है।

End Of Feed