टेक एंड गैजेट्स

Luminous ने लॉन्च किया भारत का पहला पोर्टेबल पावर स्टेशन, इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम से है लैस

अगर आप पावर बैकअप के साथ म्यूजिक का मजा लेना चाहते है, तो Luminous का नया EDGE GO 1500 आपके लिए खास हो सकता है। 1200W आउटपुट और 90W के स्पीकर के साथ यह डिवाइस चलते-फिरते इन्वर्टर और म्यूजिक सिस्टम दोनों की जरूरत पूरी करता है।

FollowGoogleNewsIcon

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने भारत में पोर्टेबल एनर्जी सॉल्यूशन कैटेगरी में कदम रखते हुए नया ब्रांड EDGE पेश किया है। इसके तहत लॉन्च हुआ EDGE GO 1500 भारत का पहला पोर्टेबल पावर स्टेशन है, जिसमें म्यूजिक सिस्टम भी इनबिल्ट है। यह डिवाइस पावर और एंटरटेनमेंट दोनों का अनोखा कॉम्बिनेशन पेश करता है।

Luminous EDGE GO 1500 (image-Luminous)

EDGE GO 1500 के खास फीचर्स

इस डिवाइस में 1200W का आउटपुट और 1120Wh की बैटरी क्षमता दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह पावर स्टेशन एक साथ 90 से ज्यादा हाउसहोल्ड और प्रोफेशनल अप्लायंसेस को चला सकता है। इसमें फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे डिवाइस सिर्फ 1.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है।

इनबिल्ट म्यूजिक सिस्टम

EDGE GO 1500 को सिर्फ पावर स्टेशन नहीं, बल्कि एक एंटरटेनमेंट डिवाइस भी कहा जा सकता है। इसमें 90W का साउंड आउटपुट, 6-इंच का 50W सबवुफर और 2-इंच के 15W के दो स्पीकर शामिल हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, दो वायरलेस माइक्रोफोन और गिटार पोर्ट भी मौजूद हैं।

End Of Feed