6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Poco का धमाकदेार स्मार्टफोन, 10,000 रुपये से कम है इसकी कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी पोको ने अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया नया स्मार्टफोन। (फोटो क्रेडिट-Poco)
शाओमी के सब ब्रैंड पोको के पास स्मार्टफोन्स का एक लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो मौजूद है। बजट सेगमेंट से लेकर फ्लैगशिप सेटमेंट में स्मार्टफोन्स की भरमार है। चाहे डेली रूटीन वर्क के लिए फोन खरीदना हो या फिर गेमिंग जैसे काम के लिए पोको के पास सभी यूजर्स के लिए कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। अगर आप पोको के स्मार्टफोन्स पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक और नया फोन जोड़ लिया है। पोको के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम Poco C85 है। इसमें आपको कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।
Poco C85 को कंपनी ने लो बजट सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। अगर आप डेली रूटीन वर्क के लिए एक सस्ता और किफायती स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको बड़ी बैटरी, बड़ी वाइब्रेंट डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग और डीसेंट कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स की डिटेल जानकारी देते हैं।
Poco C85 की कीमत
Poco C85 में को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें आपको 6GB के साथ 128GB की स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज ऑप्शन मिलती है। 6GB वाले मॉडल को कंपनी ने 109 डॉलर यानी करीब 9600 रुपये में और 8GB वाले वेरिएंट को 129 डॉलर यानी करीब 11400 रुपये में लॉन्च किया है। Poco C85 में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें ग्रीन, पर्पल और ब्लैक कलर्स शामिल हैं।
Poco C85 के स्पेसिफिकेशन्स
Poco C85 में कंपनी ने कम कीमत में तगड़े फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें आपको 6.9 इंच की डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट और 880 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है जो कि HyperOS 2 पर बेस्ड है। कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में स्पेशल रीडिंग मोड फीचर दिया गया है जो कि आंखों को प्रोटेक्ट करता है।
Poco C85 में कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G81-Ultra प्रोसेसर दिया है। स्मार्टफोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलता है जिससे आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। आप इसमें 1TB तक की स्टोरेज बढ़ा सकते है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 6000mA की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म...और देखें

365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लेस, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 सीरीज का जबरदस्त क्रेज, Apple भारत में कर सकता है इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग: रिपोर्ट

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited