गर्दा उड़ाने आ रहा Samsung का नया 5G फोन, डिजाइन ऐसा कि दीवाना बना दे!

Samsung Galaxy F55 5G
Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग ने अपने नए मिड रेंज फोन गैलेक्सी एफ 55 5जी (Galaxy F55 5G) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को इसी हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर कंपनी ने लॉन्चिंग माइक्रो साइट को भी लाइव कर दिया है। गैलेक्सी F55 के स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC से लैस होने की उम्मीद है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है।
ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days: फ्लिपकार्ट की लूट सेल, भारी डिस्काउंट में मिलेंगे Samsung और iPhone
Samsung Galaxy F55 5G Price: कितनी होगी कीमत
एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेकएचडी) ने दावा किया कि गैलेक्सी एफ55 भारत में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वर्जन के लिए 26,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च होगा। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये बताई गई है। फोन को Flipkart, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है।
Samsung Galaxy F55 5G Specifications: शानदार डिस्प्ले और चिपसेट मिलेगा
दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी F55 5G को गैलेक्सी C55 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया गया है। सैमसंग के गैलेक्सी सी55 में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।
ये भी पढ़ें: Google Play Store: गूगल लाया कमाल की जुगाड़, एक साथ दो ऐप डाउनलोड करना होगा आसान
Samsung Galaxy F55 5G Camera, Battery: कैमरा और बैटरी
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

365 दिन की वैलिडिटी, 12 OTT ऐप्स, 300+ लाइव टीवी चैनल्स फ्री, करोड़ों यूजर्स की हुई मौज

50 मेगापिक्सल कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5000mAh बैटरी से है लेस, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 17 सीरीज का जबरदस्त क्रेज, Apple भारत में कर सकता है इस लेटेस्ट आईफोन सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग: रिपोर्ट

YouTube ने क्रिएटर्स के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब होगा असली खेल

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, 50Mp का कैमरा भी मिलेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited