Samsung Galaxy S26 Ultra के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, कीमत से फीचर्स तक जानें पूरी डिटेल

Samsung Galaxy S25 Ultra
Samsung Galaxy S26 Ultra: सैमसंग का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra टेक इंडस्ट्री में सुर्खियों में है। माना जा रहा है कि यह डिवाइस जनवरी 2026 में भारत में लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹1,59,999 हो सकती है। इसमें पावरफुल प्रोसेसर, दमदार कैमरा और अपग्रेडेड बैटरी के साथ कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
लॉन्च डेट और कीमत
Samsung Galaxy S25 Ultra इसी साल जनवरी 2025 में लॉन्च हुआ था और अब उम्मीद है कि Galaxy S26 Ultra अगले साल यानी जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी शुरुआती कीमत ₹1,59,999 (16GB RAM + 256GB स्टोरेज) वेरिएंट के लिए हो सकती है।
डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी
गैलेक्सी S26 Ultra में 6.9 इंच OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिए जाने की संभावना है। गेमिंग और हीटिंग की समस्या को कंट्रोल करने के लिए इसमें बड़ा वैपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मिल सकता है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर और 16GB RAM के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 5500mAh बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।
कैमरा और अपग्रेड्स
कैमरे के मामले में S26 Ultra अपने पिछले मॉडल जैसा ही क्वाड कैमरा सेटअप लेकर आ सकता है, जिसमें 200MP प्राइमरी कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो, 12MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल होंगे। हालांकि, इस बार एक बड़ा बदलाव यह होगा कि Samsung अपने 200MP ISOCELL सेंसर की जगह Sony का 200MP सेंसर इस्तेमाल करेगा, जिससे तस्वीरों की क्वालिटी और बेहतर होने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

iPhone 17 Pro Max, iPhone Air और iPhone 17 में क्या है अंतर, खरीदने से पहले जानना जरूरी

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 भारत लॉन्च: जानें कीमत और फीचर्स

एपल ने लॉन्च किया iOS 26, इन 25 आईफोन को मिलेगा अपडेट, देखें लिस्ट में आपका फोन है या नहीं

भारत में इतनी है iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत, देखें लिस्ट

iPhone 17 आते ही धड़ाम हुई iPhone 15 और iPhone 16 कीमत, अब इतने रुपये हो गए सस्ते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited