टेक एंड गैजेट्स

ये स्मार्टफोन कंपनी भारत में ला रही है दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 4 सितंबर को होगा लॉन्च

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। 4 सितंबर को दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दस्तक देने जा रहा है। इसमें आपको कई सारे एआई फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

Pova Slim 5G Launch Date: 2025 का साल भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए अब तक काफी धमाकेदार रहा। साल के शुरुआत से ही एक के तगड़े स्मार्टफोन्स हमें बाजार में देखने को मिले। यह सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं लेने वाला है। दरअसल सितंबर का महीना स्मार्टफोन मार्केट में के लिए जबरदस्त रहने वाला है। जहां एक तरफ Apple इसी महीने iPhone 17 Series को लॉन्च करने वाला है वहीं दूसरी तरफ इसी महीने दुनिया का सबसे स्लिम स्मार्टफोन भी देखने को मिलेगा।

भारत में लॉन्च होने जा रहा है दुनिया का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन।(फोटो क्रेडिट-Tecno)

स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का अपकमिंग फोन Tecno Pova Slim 5G होगा। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग को कंफर्म भी कर दिया गया है। टेक्नो के मुताबिक यह स्मार्टफोन अब तक का सबसे स्लिम स्मार्टफोन होने वाला है। Pova Slim 5G को कंपनी 4 सितंबर 2025 को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च इवेंट इस दिन दोपहर 12 बजे होगा।

यहां से कर पाएंगे खरीदारी

आपको बता दें कि Tecno Pova Slim 5G की भारतीय बाजार में बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart के जरिए होगी। फ्लिपकार्ट की तरफ से इस स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट भी लाइव क दी है। दुनिया के सबसे स्लिम स्मार्टफोन में कंपनी 3D कर्व्ड डिस्प्ले देने वाली है। इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें डुअल कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इसके बैक पैनल में हॉरिजॉन्टली पिल शेप्ड में कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

End Of Feed