टेक एंड गैजेट्स

इंतजार हुआ खत्म! तीन बार मुड़ने वाला इस दिन होगा लॉन्च, Apple-Samsung की बढ़ेगी टेंशन

2025 साल में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च हुए हैं। साल के आखिरी कुछ महीनों भी स्मार्टफोन बाजार में कई बड़े धमाके होने वाले हैं। अगर आप फोल्डेबल स्मार्टफोन पसंद करते हैं तो बता दें कि जल्द ही बाजार में तीन बार मुड़ने वाला फोन आने वाला है।

FollowGoogleNewsIcon

अगर आप एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अभी तक फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज खत्म नहीं हुआ था कि अब तीन बार मुड़ने वाला यानी ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन भी दस्तक देने जा रहा है। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी हुवावे बाजार में एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लाने जा रही है। कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन Huawei Mate XTs Ultimate Design ट्राई-फोल्ड होगा। आप इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को तीन बार मोड़ सकेंगे।

स्मार्टफोन बाजार में जल्द दस्तक देने वाला है ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन।

इस दिन लॉन्च होगा ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन

Huawei Mate XTs को कंपनी 4 सितंबर 2025 को लॉन्च करने जा रही है। हुवावे फिलहाल अभी इसे अपने होम मार्केट में लॉन्च करेगी। इसके बाद इसे ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का लुक बाजार में पहले से मौजूद Mate XT जैसा ही मिल सकता है। इस ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन में आपको वाइट लेदर बैक पैनल के साथ गोल्डन एक्सेंट्स वाला डिजाइन मिलने वाला है।

आपको बता दें कि सैमसंग और एप्पल अभी भी फोल्डेबल फोन्स पर ही काम कर रहे हैं वहीं हुवावे लगातार ट्राई फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। अब कंपनी ने Huawei Mate XTs की लॉन्चिंग को कंफर्म करके Apple-Samsung की टेंशन कई गुना बढ़ा दी है।

End Of Feed