टेक एंड गैजेट्स

WhatsApp पर आया AI फीचर, चैट पर मिलेगा हर सवाल का जवाब, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Starts Testing Meta AI in India: व्हाट्सएप ने कहा कि वह भारत और कुछ अन्य मार्केट में यूजर्स के साथ अपने बड़े भाषा मॉडल-संचालित चैटबॉट मेटा एआई की टेस्टिंग कर रहा है, ताकि अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ाने के लिए बड़े यूजर्सबेस का लाभ उठाया जा सके।
Meta AI On WhatsApp

Meta AI On WhatsApp

WhatsApp Starts Testing Meta AI in India: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप (WhatsApp) आखिरकार AI क्लब में शामिल हो गया है। मेटा एआई ने आखिरकार भारत में मैन चैट लिस्ट में टेस्टिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी इस सुविधा को कुछ ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है। मेटा एआई कंपनी के लार्ज लैंग्वेज मॉडल मेटा एआई या लांग फॉर लामा से लैस है और इसकी मदद से मैसेज को क्रिएट करने और सवाल-जवाब करने की सुविधा मिलेगी।

क्या है मेटा AI?

टेक दिग्गज ने मेटा एआई टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया। यह एक सामान्य-उद्देश्य वाला चैटबॉट है, जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से रियलिस्टिक फोटो क्रिएट कर सकता है और यूजर्स के प्रश्नों का उत्तर दे सकता है। व्हाट्सएप यजर्स के लिए मेटा एआई किसी भी चीज के बारे में बातचीत कर सकता है, किसी प्रश्न का उत्तर देने या सिफारिशें करने से लेकर एआई के साथ गपशप करने तक का काम कर सकता है। यूजर्स को चैट पॉप-अप दिखाई दे रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत ने भी Meta AI आइकन को देखा। इस आइकन पर क्लिक करने पर "मेटा एआई से कुछ भी पूछें," स्क्रीन पर दिखाई देता है।

ये भी पढ़ें: एलन मस्क ने मेटा का लगाया आरोप, कहा- विज्ञापन के बारे में झूठ बोलता है Meta

भारत के 500 मिलियन यूजर्स को मिलेगा फायदा

व्हाट्सएप ने कहा कि वह भारत और कुछ अन्य मार्केट में यूजर्स के साथ अपने बड़े भाषा मॉडल-संचालित चैटबॉट मेटा एआई की टेस्टिंग कर रहा है, ताकि अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को बढ़ाने के लिए बड़े यूजर्स बेस का लाभ उठाया जा सके। बता दें कि 500 मिलियन से अधिक व्हाट्सएप यूजर्स के साथ, भारत इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का सबसे बड़ा बाजार है। टेक दिग्गज ने हाल ही में अमेरिका सहित चुनिंदा मार्केट में भी एआई चैटबॉट की टेस्टिंग शुरू की है।

WhatsApp पर मेटा एआई के साथ कैसे करें चैट

  • यदि आपको भी Meta AI का आइकन दिखाई दे रहा है तो आप इन स्टेप से इसका फायदा ले सकते हैं।
  • अपने व्हाट्सएप पर मुख्य चैट लिस्ट के ऊपर दाईं ओर गोलाकार आइकन पर टैप करें।
  • शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें (यदि संकेत दिया जाए)
  • स्क्रीन से सुझाए गए प्रॉम्प्ट का चयन करें या अपना खुद का सवाल टाइप करें।
  • अब सेंड बटन पर टैप करें और बातचीत शुरू करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited